Advertisement
पीएमसीएच में बढ़ रही मरीजों की संख्या
धनबाद.: पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में पिछले वर्ष की तुलना में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है. ओपीडी में पहली बार इसीजी की सुविधा शुरू की गयी है. अलग से इसीजी केंद्र और टीकाकरण केंद्र खोले गये हैं. अप्रैल 2015 से सितंबर अब तक (2015) कुल 37,509 मरीजों की जांच की गयी है. वहीं […]
धनबाद.: पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में पिछले वर्ष की तुलना में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है. ओपीडी में पहली बार इसीजी की सुविधा शुरू की गयी है. अलग से इसीजी केंद्र और टीकाकरण केंद्र खोले गये हैं. अप्रैल 2015 से सितंबर अब तक (2015) कुल 37,509 मरीजों की जांच की गयी है. वहीं इंडोर में कई ऐसी सेवाएं शुरू की गयी हैं, जिसके लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता था.
एक हजार मरीजों का डायलिसिस : पीएमसीएच में डायलिसिस के तीन बेड हैं. रोज सुबह नौ बजे से दो बजे तक यहां मरीजों का डायलिसिस किया जाता है. वहीं एड्स व हेपेटाइटिस के लिए एक बेड अलग से रिजर्व है. पिछले छह माह में यहां लगभग एक हजार मरीजों का डायलिसिस किया गया है. डायलिसिस के दौरान कई महंगे उपस्कर मरीजों को नि:शुल्क दिये जा रहे हैं. प्रबंधन ने जल्द ही बेड की संख्या छह करने की योजना बनायी है.
मेडिसिन विभाग के चिकित्सक : डा. विजय शंकर (एचओडी), डा. यूके ओझा, डा. जीएन सिंह, डा. संजय कुमार सिन्हा, डा. एमके दुबे, डा. एसएस साहू, डा. डीके झा, डा. एजे अंसारी, डा. एमएल प्रसाद, डा. एके वर्मा, डा. विपिन सिन्हा, डा. पूर्णिमा केरकेट्टा, डा. एनके मोदी. इनके अलावा पेरीफेरी से भी दो चिकित्सक आये हैं.
मेडिसिन विभाग में कई सेवाएं शुरू की गयी हैं. ओपीडी में मरीजों के लिए इसीजी सेवा शुरू की गयी है, तो इंडोर में कार्डियक यूनिट से लेकर कई महत्वपूर्ण यूनिट खोले गये हैं.
डा. के विश्वास, अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement