13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोधर फायरिंग में दोनों ओर से एफआइआर

केंदुआ: गोधर डंप में हिंसक झड़प व गोलीबारी मामले में केंदुआडीह थाना में दोनों ओर से की गयी शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. जमसं समर्थकों की ओर से सुधीर राम तथा भाजपा समर्थकों की ओर से अमरजीत राम ने केस दर्ज कराया है. सुधीर राम की ओर से दर्ज केस में हरवे-हथियार से […]

केंदुआ: गोधर डंप में हिंसक झड़प व गोलीबारी मामले में केंदुआडीह थाना में दोनों ओर से की गयी शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. जमसं समर्थकों की ओर से सुधीर राम तथा भाजपा समर्थकों की ओर से अमरजीत राम ने केस दर्ज कराया है. सुधीर राम की ओर से दर्ज केस में हरवे-हथियार से लैस होकर गोली चलाने, मारपीट कर जख्मी करने व गोलीबारी में दशरथ राम नामक दंगल सरदार के पैर में गोली लगने की बात कही गयी है.

मामले में शंकर विश्वास, रोशन दास, चिकू दास, शिबू पासवान, टेनू मोदी, श्रवण सिंह, मिथिलेश सिंह, उप्रेंद राम और तीन-चार सौ अज्ञात को नामजद किया गया है. अमरजीत राम की ओर से दर्ज केस में कारू राम, धरम राम, नंदन राम, कटिमन राम, धरम राम, राजा यादव, माणिक चंद्रधारी, सुधीर राम, राजेश राम, श्रीकांत राम, नवनेज राम, प्रेम कुमार, दिलीप राम, सुरवीर राम, बुधन राम, सुबलाल राम लक्ष्मण राम व प्रमोद सिंह समेत 23 को नामजद किया गया है.

एसडीओ के साथ बैठक में जिस पर बनी थी सहमति
एसडीओ की अध्यक्षता में जुलाई माह में हुई बैठक में सहमति बनी थी कि पुराने मजदूरों को लेकर तत्काल कार्य आरंभ होगा. प्राथमिकता पूर्व से नियोजित मजदूरों को देनी थी. दूसरी प्राथमिकता स्थानीय मजदूरों, गोधर 15 नंबर, काली बस्ती, गोधर नौ नंबर, 30 नंबर गोधर की सारा बस्ती व गंसाडीह को देनी थी. दंगलों का रोस्टर बनाने की बात थी. एक मजदूर एक ही स्थान पर काम करेंगे. लोडिंग साइड पर ही मजदूरी का भुगतान होगा. मजदूरों से किसी प्रकार की वसूली नहीं होगी. बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर व मजदूर नेता मौजूद थे.
कट्टा झाड़ियों में फेंक कर भागा
पुलिस फायरिंग के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी. इसी दौरान केंदुआडीह थाना के एएसआइ आरपी सिंह की नजर एक युवक पर पड़ी जिसके हाथ में 12 बोर का कट्टा था. एएसआइ ने उसका पीछा किया तो युवक कट्टा को पत्थरों के बीच झाड़ियों मे फेंक भाग निकला. घटना की सूचना पा केंदुआडीह इंस्पेक्टर थानेदार विजय रंजन कुमार लगभग 9.50 में पहुंचे. लगभग 10 बजे थानेदार विजय रंजन कुमार के समझाने के बाद पार्षद बेबी देवी समर्थित शंकर विश्वास सैकड़ों समर्थक के साथ वापस लौटे.
बोले गोधर कोलियरी के पीओ
गोधर कोलियरी पीओ एके दत्ता ने मामले में कहा कि एसडीओ धनबाद के निर्देशानुसार रोस्टर बना सोमवार को लोडिंग कार्य शुरू करने की योजना बनी थी. लेकिन प्रशासन की सहमति नहीं मिलने के कारण कोयला का एलाटमेंट रविवार को ही रोकना पड़ा. आपस में लोग सहमति बना लें तो हम कोयला मुहैया करायेंगे उठाव के लिए.
पुलिस का कहना है
केंदुआडीह थानेदार विजय रंजन कुमार ने कहा कि एसडीओ के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. जब तक आपसी सहमति नहीं बनेगी, कार्य चालू न किया जाये. वर्चस्व को ले सभी यहां अपनी -अपनी रोटी सेंक रहे हैं. माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें