21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा में खुला राज्य का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल

धनबाद. राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने धनबाद-बरवाअड्डा रोड कृषि बाजार के निकट पांच एकड़ भूखंड पर शुक्रवार ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया. टॉप गियर मोटर्स (प्राइवेट ) द्वारा संचालित यह ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बिहार झारखंड व यूपी का पहला प्रशिक्षण केंद्र होगा. इसे केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा तय किये गये मापदंडों के […]

धनबाद. राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने धनबाद-बरवाअड्डा रोड कृषि बाजार के निकट पांच एकड़ भूखंड पर शुक्रवार ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया. टॉप गियर मोटर्स (प्राइवेट ) द्वारा संचालित यह ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बिहार झारखंड व यूपी का पहला प्रशिक्षण केंद्र होगा.

इसे केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा तय किये गये मापदंडों के अनुरूप बनाया गया है. संचालक प्रसिद्ध उद्दमी कमल सिंह ने बताया कि झरखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस संस्था के प्रशिक्षु ही सरकार द्वारा भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन व तीन पहिया वाहनों के लाइसेंस पाने के पात्र होंगे.

यह संस्था कौशल विकास कार्यक्रम की परिकल्पना को साकार करने का राज्य सरकार का एक सार्थक प्रयास है. मौके पर सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक फूलचंद मंडल, राज सिन्हा, संजीव सिंह, झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसो. के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव शरत दुदानी, संजीव राण, प्रसिद्ध उद्योगपति सह जेटा अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल, भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, संजय झा, किसलय सिंह, डीटीओ रविराज शर्मा, एवीआइ मुकेश कुमार, जदयू नेता सुशील कुमार सिंह, ट्रक ऑनर्स एसो. एनामुल खान, छोटन सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें