इसे केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा तय किये गये मापदंडों के अनुरूप बनाया गया है. संचालक प्रसिद्ध उद्दमी कमल सिंह ने बताया कि झरखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस संस्था के प्रशिक्षु ही सरकार द्वारा भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन व तीन पहिया वाहनों के लाइसेंस पाने के पात्र होंगे.
यह संस्था कौशल विकास कार्यक्रम की परिकल्पना को साकार करने का राज्य सरकार का एक सार्थक प्रयास है. मौके पर सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक फूलचंद मंडल, राज सिन्हा, संजीव सिंह, झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसो. के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव शरत दुदानी, संजीव राण, प्रसिद्ध उद्योगपति सह जेटा अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल, भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, संजय झा, किसलय सिंह, डीटीओ रविराज शर्मा, एवीआइ मुकेश कुमार, जदयू नेता सुशील कुमार सिंह, ट्रक ऑनर्स एसो. एनामुल खान, छोटन सिंह आदि थे.