धनबाद: सीएमओएआइ (कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) बीसीसीएल जोन की चुनावी तिथि को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. चुनाव की तिथि तीस अक्तूबर निर्धारित की गयी है.
चुनाव माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार में होने हैं लेकिन संगठन के सदस्यों का कहना है- एक नवंबर को कोल इंडिया का स्थापना दिवस है. माह के पहले हफ्ते में ही दीपावली, लक्खी पूजा व छठ है.
बिहार, झारखंड व यूपी के अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं. ऐसे में तीस नवंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित करने से पहले इन बिंदुओं पर विचार करना था. यह स्वैच्छिक व अविवेकपूर्ण निर्णय है.