धनबाद: बीसीसीएल की खदानों से पानी निकासी शुरू हो गयी है. फैलिन की वजह से हुई भारी बारिश से खदानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. सबसे ज्यादा असर बस्ताकोला, बोर्रागढ़ व लोदना की खदानों पर पड़ा है. वैसे अन्य खदानें भी बारिश से अछूती नहीं हैं. बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी के अनुसार – खदानों में पानी कम होना शुरू हो गया है. उत्पादन सामान्य होने की भी उम्मीद है. बारिश की वजह से पचास फीसदी उत्पादन के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश होगी.
सुरक्षा को लेकर चौकसी
बारिश की आशंका को देखते हुए प्रबंधन ने अभी भी चौकसी जारी कर रखी है. बुधवार की शाम को भी बारिश हुई. जीएम (सेफ्टी) सुरेंद्र सिंह के अनुसार- शाम की ज्यादा बारिश नहीं हुई है. माइंस रेस्क्यू स्टेशन के रेन गेज ने 4-5 एमएम बारिश रिकार्ड की है. फिर भी पूरी सावधानी बरती जा रही है.
ओपेन कॉस्ट में भी सुधार
दिन में बारिश से राहत मिलने पर ओपेन कास्ट में भी सुधार हुआ है. पानी निकासी के अलावा फेस तक पहुंचने वाले रास्ते की स्थिति बेहतर हुई है. वहां फिसलन हो गयी थी. अब वहां उपकरण पहुंच सकेंगे.