धनबाद: राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद द्वारा वीसी व प्रोवीसी की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी में संशोधन किया जा रहा है. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता में बनी सर्च कमेटी से झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष सह कमेटी के सदस्य देवाशीष गुप्ता ने अपने को अलग रखने का आग्रह किया था. उनके आग्रह को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है.
इस कमेटी में अब नये सदस्य के रूप में शिक्षाविद सह रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ एए खान के शामिल किये जाने की संभावना है. सर्च कमेटी में जस्टिस डीएन पटेल के अलावा राज्य के मुख्य सचिव आरएस शर्मा व राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार भी हैं.
श्री पोद्दार कमेटी के संयोजक होंगे. मालूम हो कि विनोबा भावे विवि में वीसी डॉ रवींद्र नाथ भगत का पद अगस्त से व प्रोवीसी डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल सितंबर में ही पूरा हो गया था. उसके बाद से ये पद खाली है. इसके अलावा सिदो-कान्हू मुरमू विवि में वीसी डॉ वसीर अहमद का कार्यकाल छह माह पूर्व ही पूरा हो गया. उसके बाद से यह पद भी खाली है. कोल्हान विवि में डॉ सलिल कुमार राय व नीलांबर-पीतांबर विवि में डॉ फिरोज अहमद का कार्यकाल 16 नवंबर को खाली हो जायेगा.