Advertisement
मनइटांड़ में होंगे जगरनाथ पुरी मंदिर के दर्शन
धनबाद: नवयुवक संघर्ष समिति, पानी टंकी, मनइटांड़ द्वारा वर्ष 1972 से भव्य दुर्गा पूजा की जा रही है. इस साल 42वें वर्ष पंडाल को जगरनाथपुरी मंदिर का रूप दिया जा रहा है. यह मंदिर ओड़िशा के पुरी में है. भावना आर्ट्स स्कूल के निदेशक श्यामल सेन एवं उनकी पूरी टीम इस काम में लगी है. […]
धनबाद: नवयुवक संघर्ष समिति, पानी टंकी, मनइटांड़ द्वारा वर्ष 1972 से भव्य दुर्गा पूजा की जा रही है. इस साल 42वें वर्ष पंडाल को जगरनाथपुरी मंदिर का रूप दिया जा रहा है. यह मंदिर ओड़िशा के पुरी में है. भावना आर्ट्स स्कूल के निदेशक श्यामल सेन एवं उनकी पूरी टीम इस काम में लगी है. कागज से बनी चाय की प्याली से इसे बनाया जायेगा. वहीं पंडाल से लेकर प्रकाश तक का काम भरत जी भगत की देख-रेख में हो रहा है. अब तक यहां देवघर का वैद्यनाथ मंदिर, धनबाद स्टेशन, कोयला खदान के मॉडल का खास पंडाल बनाया जा चुका है.
अव्वल रहा है मॉडल : समिति के उपाध्यक्ष संजय सिन्हा बताते हैं कि लगातार करीब 14 वर्षों से हमारे पंडाल का मॉडल जिले में अव्वल रहा है. पिछले वर्ष नेपाल के लुंबिनी मंदिर का मॉडल बनाया गया था. इस वर्ष पूरे आयोजन के लिए करीब तीन लाख रुपये का बजट रखा गया है.
सादगी है खासियत : गंदगी, भीड़-भाड़ एवं सुरक्षा को देखते हुए यहां मेला का आयोजन नहीं किया जाता है. हर वर्ष पूजा शांति से संपन्न होती है. समिति के सभी सदस्य खुद से चंदा कर पूजा करते हैं. एक तरह से सादगी ही यहां की खासियत एवं पहचान है.
इन्होंने की पूजा की शुरुआत : माधव झा(अब स्व.), रामजी भगत, विश्वनाथ चौरसिया, ओम सिंह (अब स्व.), चंद्रमोहन प्रसाद गुप्ता, नरेश सोनार आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement