जांच के दौरान आयकर अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि ट्रेजरी पर पांच करोड़, 81 लाख और जिला परिषद पर 21 लाख रुपये टीडीएस का बकाया है. दोनों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन उनलोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अंतत: विभाग को आज अाना पड़ा.
Advertisement
ट्रेजरी व जिप: आयकर विभाग ने दी 10 दिन की मोहलत
धनबाद: वर्ष 2007 से ट्रेजरी और जिला परिषद के टीडीएस की राशि लगभग छह करोड़ रुपये जमा नहीं करने पर आयकर विभाग की टीम बुधवार को दोनों के कार्यालय पहुंची. टीम के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया. टीम ने टीडीएस की राशि जमा नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा तो वे […]
धनबाद: वर्ष 2007 से ट्रेजरी और जिला परिषद के टीडीएस की राशि लगभग छह करोड़ रुपये जमा नहीं करने पर आयकर विभाग की टीम बुधवार को दोनों के कार्यालय पहुंची. टीम के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया. टीम ने टीडीएस की राशि जमा नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा तो वे जवाब नहीं दे पाये. दोनों के पास ब्योरा उपलब्ध नहीं था. टीम ने उन्हें 10 दिनों की मोहलत दी. कहा कि इतने दिनों में राशि जमा नहीं हुई तो उनके एकाउंट अटैच कर 28 सितंबर के बाद राशि वसूल ली जायेगी. जांच के लिए पहुंची टीम में आयकर अधिकारी आरके गर्ग के साथ दो इंस्पेक्टर मुक्तेश्वर सिंह और नीलेश कुमार थे.
जांच के दौरान आयकर अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि ट्रेजरी पर पांच करोड़, 81 लाख और जिला परिषद पर 21 लाख रुपये टीडीएस का बकाया है. दोनों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन उनलोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अंतत: विभाग को आज अाना पड़ा.
उन्होंने बताया कि दोनों विभाग जो चेक काटता है, उससे टीडीएस काट लेता है लेकिन उसे आयकर विभाग में जमा नहीं करता है. साथ ही उसका ब्योरा भी नहीं भेजता है. टीम कैशरूम एवं रिकार्ड रूम भी गयी. उसके बाद जब डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह से फोन पर बात हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि 10 दिनों में सारा ब्यौरा दे दिया जायेगा.
क्या-क्या दिया निर्देश
वर्ष 2007- 8 से लेकर वर्ष 2013 – 14 तक जितने भी संवेदकों को चेक काटकर दिया गया है. उनके नाम, पैन नंबर, ग्रौस एमाउंट, टीडीएस की राशि व डेट ऑफ डिपोजिट के बारे में पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement