21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वर्ष से पुरानी स्कूल बसों को परमिट जारी हो

धनबाद. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के नेतृत्व में कोलफिल्ड बस ऑनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री सीपी सिंह से मिला. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाला ने मंत्री को एक स्मार पत्र सौंपा. इसमें शिक्षण संस्थाओं में चलने वाली 15 वर्ष से अधिक पुरानी बसों को परमिट जारी नहीं किये जाने की समस्या […]

धनबाद. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के नेतृत्व में कोलफिल्ड बस ऑनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री सीपी सिंह से मिला. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाला ने मंत्री को एक स्मार पत्र सौंपा. इसमें शिक्षण संस्थाओं में चलने वाली 15 वर्ष से अधिक पुरानी बसों को परमिट जारी नहीं किये जाने की समस्या का उल्लेख है.

श्री प्रसाद ने बताया कि डीटीओ, धनबाद ने 12 सितंबर के बाद से 15 वर्ष से अधिक पुरानी बसों का परिचालन रोक देने का फरमान सभी शिक्षण संस्थानों को दिया है. इसको लेकर एसोसिएशन पूर्व में ही अपने पक्ष से भारत सरकार और केंद्रीय परिवहन मंत्री को अवगत करा चुका है. छात्र–छात्राओं की सुरक्षा के नाम पर परमिट निर्गत नहीं किया जा रहा है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय में सिविल रिट संख्या 13029 ऑफ 1985, दिनांक 2011.1997 एवं 16.12.1997 एमसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के मामले में न्यायालय द्वारा बसों के लिए सुरक्षा, हेतु दिये गये जरूरी दिशा–निर्देश एवं मापदंड का पालन किया जा रहा है. बसों का नियमित रूप से टैक्स भुगतान हो रहा है. दुरूस्ती प्रमाण पत्र एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र विधिवत प्राप्त किया जा रहा है. बावजूद इसके परिवहन विभाग का फरमान विधिसम्मत नहीं है.

इस दौरान मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे व जल्द समाधान निकालेंगे. 19 सितंबर को बैठक भी करेंगे, जिसमें एसोसिएशन जरूरी दस्तावेज के साथ अपना पक्ष रखे. एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अग्रवाला ने बताया कि मुख्यमंत्री के पास भी मामले को रखेगा. प्रतिनिधिमंडल में जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, शिक्षक तापस कुमार घोष आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें