22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनी में करें हिमाचल मंदिर के दर्शन

धनबाद. श्रीश्री दुर्गापूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी द्वारा 50 सालों से दुर्गापूजा करायी जा रही है. यहां अपने स्वर्ण जयंती के अवसर पर इस साल समिति द्वारा हिमाचल प्रदेश का पौराणिक मंदिर बनाया जा रहा है. यह मंदिर महाभारत काल का है. पंडाल से लेकर सजावट सभी पत्थर से किये जायेंगे. मंदिर के सामने […]

धनबाद. श्रीश्री दुर्गापूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी द्वारा 50 सालों से दुर्गापूजा करायी जा रही है. यहां अपने स्वर्ण जयंती के अवसर पर इस साल समिति द्वारा हिमाचल प्रदेश का पौराणिक मंदिर बनाया जा रहा है. यह मंदिर महाभारत काल का है. पंडाल से लेकर सजावट सभी पत्थर से किये जायेंगे. मंदिर के सामने तालाब होगा.

पंडाल सजाने का काम लल्लू मालाकार और उनकी बारह सदस्यीय टीम कर रही है. 1966 में यहां पूजा की शुरुआत की गयी. अब तक कोयला खान, भोक्ता मेला, पर्यावरण संरक्षण पर खास पंडाल बनाया जा चुका है. यहां अजित भट्टाचार्य के आचार्यत्व में पूजा संपन्न होता है. सप्तमी, अष्टमी और नवमी को मां का भोग वितरित किया जाता है.
सिंदूर खेला होता है खास : विसर्जन के दिन यहां का सिंदूर खेला खास होता है. पूजा बंगाली रीति रिवाज से होती है. बंगाली समुदाय की सुहागिनें सिंदूर खेला करती है. मां की गोद भरती हैं. मां को विदाई देने घाट तक जाती हैं.
ये हैं सक्रिय सदस्य
गौरी शंकर पांडे, प्रदीप सिंह मुख्य संरक्षक, मुन्ना सिंह अध्यक्ष, मनोज सिंह सचिव, राधवेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष , रत्नेश सिंह, विश्वजीत पॉल पूजा इंचार्ज.
इन्होंने की थी पूजा की शुरुआत
बंगाली समुदाय में दुर्गापूजा खास होती है. उस समय रेलवे कॉलोनी में ज्यादातर बंगाली समुदाय के लोग रहते थे. रेलवे कर्मियों ने यहां दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी. ‍इसमें एसटी नाथ, केडी चटर्जी, पोल्टू घोष, आवन सरकार, एसएस राय, एमआर राय, पवित्रो राय, एलए सिंह, अवनि चटर्जी, सिद्धार्थ दास, जीएन मुखर्जी आदि शामिल हैं.
पुराने सदस्यों को किया आमंत्रित
पूजा की शुरुआत जिन लोगों ने करायी ती उसमें से अधिकतर लोग रिटायर होने के बाद यहां से जा चुके हैं. पूजा की स्वर्ण जयंती वर्ष पर उन लोगों को समिति वालों से विशेष रूप से पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें