बैठक में उप विकास आयुक्त अशोक सिंह, एलडीएम सुबोध कुमार, डीडीएम नार्बाड तथा विभन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. एलडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत जिले में 2671 को लोन देने का लक्ष्य है. 21 सितंबर तक ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा गया है. साथ ही 902 लोगों को मुद्रा कार्ड देने का लक्ष्य है, जिसके तहत 137 लोगों को मुद्रा कार्ड दिया जा चुका है.
Advertisement
पीएम मुद्रा योजना का लाभ उठायें : डीसी
धनबाद. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जिले में 902 लोगों को मुद्रा कार्ड दिया जायेगा. साथ ही, इसके तहत जिले में 2671 लोगों को रोजगार के लिए लोन देने का लक्ष्य है. मंगलवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई एक बैठक में पीएम मुद्रा योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में […]
धनबाद. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जिले में 902 लोगों को मुद्रा कार्ड दिया जायेगा. साथ ही, इसके तहत जिले में 2671 लोगों को रोजगार के लिए लोन देने का लक्ष्य है. मंगलवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई एक बैठक में पीएम मुद्रा योजना की समीक्षा की गयी.
योजना का लाभ उठायें बेरोजगार : उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये. सभी बैंक मुद्रा योजना के अंतर्गत लाभुकों की सूची बैंक वार शाखावार 23 सितंबर तक भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कराने के लिए उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की गई कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत आवेदन करने से पहले अपने निकटतम बैंक में सम्पर्क करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement