धनबाद. कोयलांचल में फिर से लोड शेडिंग शुरू हो गयी है. कोयले की कमी का कारण बताकर डीवीसी दो से तीन घंटे की शेडिंग कर रही है. हालांकि शेडिंग का कोई समय निर्धारित नहीं है.
सोमवार को डीवीसी ने दो घंटे की लोड शेडिंग की. मनईटांड़ सब स्टेशन में सुबह व शाम एक-एक घंटे का शेडिंग ली गयी. यही हाल बैंक मोड़, हीरापुर व भूली क्षेत्र का भी था. डीवीसी (सीएलडी) मैथन के मुख्य अभियंता पीएन पान ने कहा कि कोयले की कमी के कारण कई यूनिट ठप हो गयी है. मेजिया के आठ में पांच यूनिट बैठ गयी है. कोयलांचल को जितनी डिमांड है उसका 25 प्रतिशत कटौती कर बिजली दी जा रही है. सोमवार को 3205 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ. कोयलांचल में 3900 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है.