Advertisement
बिंदु सिंह का गुर्गा ब्रजकिशोर पकड़ाया
धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने बिहार के कई आपराधिक मामलों में आरोपित बिंदु सिंह के गुर्गे ब्रजकिशोर सिंह को शुक्रवार दुगदा से गिरफ्तार किया. डॉक्टर बीके ठाकुर से बिंदु सिंह के नाम पर फोन से रंगदारी मांगने के मामले में ब्रजकिशोर फरार चल रहा था. ब्रजकिशोर मूलत: बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वर्ष […]
धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने बिहार के कई आपराधिक मामलों में आरोपित बिंदु सिंह के गुर्गे ब्रजकिशोर सिंह को शुक्रवार दुगदा से गिरफ्तार किया. डॉक्टर बीके ठाकुर से बिंदु सिंह के नाम पर फोन से रंगदारी मांगने के मामले में ब्रजकिशोर फरार चल रहा था. ब्रजकिशोर मूलत: बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
वर्ष 2009 में धनबाद में बिंदु सिंह गिरोह ने कोहराम मचा रखा था. शहर के दर्जन भर व्यवसायी व डॉक्टरों से गिरोह से जुड़े अपराधियों ने फोन कर रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. गिरोह ने प्रसिद्ध वस्त्र कारोबारी बिहारी लाल चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ब्रजकिशोर को पुलिस ने बिहारी लाल मर्डर, डॉ संगीता कर्ण व डॉ चक्रवर्ती से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. डॉ बीके ठाकुर से रंगदारी के मांगने में पुलिस ब्रजकिशोर को रिमांड नहीं ले पायी थी.
ब्रजकिशोर के खिलाफ वारंट जारी थी. पुलिस ने गिरोह से जुड़े आधा दर्जन क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बिहार जेल में बंद बिंदु सिंह को रिमांड पर लाया गया था. गिरोह ने शहर के एक बड़े बिल्डर की हत्या की योजना बनायी थी. बोकारो में सभी क्रिमिनल हथियार समेत दबोचे गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement