Advertisement
झरनापाड़ा के दुकानदारों का जिप कार्यालय में हंगामा
धनबाद : भारी हो हंगामा के बाद झरनापाड़ा, हीरापुर की जिला परिषद की 30 दुकानों की बंदोबस्ती शुक्रवार को हो गयी. सबसे अधिक सात लाख, तीन हजार और सबसे कम 55 हजार रुपये में बंदोबस्ती हुई. नीलामी जैसे ही शुरू हुई, वहां के दुकानदार जिला परिषद भवन पर तख्तियां लटकाये पहुंचे और विरोध जताया. इसके […]
धनबाद : भारी हो हंगामा के बाद झरनापाड़ा, हीरापुर की जिला परिषद की 30 दुकानों की बंदोबस्ती शुक्रवार को हो गयी. सबसे अधिक सात लाख, तीन हजार और सबसे कम 55 हजार रुपये में बंदोबस्ती हुई. नीलामी जैसे ही शुरू हुई, वहां के दुकानदार जिला परिषद भवन पर तख्तियां लटकाये पहुंचे और विरोध जताया. इसके कारण दो घंटे तक नीलामी की प्रक्रिया रुकी रही.
बाद में सहायक अभियंता खालिद परवेज आये और लोगों को समझाया. परवेज ने कहा कि वे लोग अपनी मांगें डीडीसी के यहां रखें. इधर, जिला अभियंता भगवान सिंह ने आकर मेनगेट पर ताला लगवा दिया. कुछ देर मामला शांत होने पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई. इसमें 17 नंबर की दुकान सात लाख, तीन हजार, 30 नंबर की दुकान छह लाख, सात हजार, सबसे कम 55 हजार रुपये में नीलामी हुई. इसके अलावा चार लाख, पांच लाख तीन लाख रुपये में दुकान आवंटित हुई.
इधर, जिला अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि खाली पड़ी जमीन पर 30 दुकानें बनायी गयी है. उसका ही आवंटन कराया गया है. पहले से आवंटित 18 दुकानों को यथावत छोड़ा गया है. इसलिए विरोध करने का कोई मतलब नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement