धनबाद: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआइ) बीसीसीएल जोन का चुनाव तीस अक्तूबर को होगा. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. मुख्य चुनाव अधिकारी सह बीसीसीएल एमआरएस धनसार के जीएम कन्हैया सिंह द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार तीस अक्तूबर को चुनाव कतरास क्लब कतरास में होगा.
अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के दो, महासचिव के एक, संयुक्त महासचिव के दो, कोषाध्यक्ष के एक तथा संयुक्त कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए चुनाव होगा. नामांकन 23 एवं 24 अक्तूबर को होगा. नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 25 अक्तूबर को होगी. जरूरी होने पर मतदान 30 अक्तूबर को शाम चार से सात बजे तक होगा. उसके बाद वोटों की गिनती तथा परिणाम की घोषणा होगी.
मतदाता सूची जारी : 30 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी कर दी गयी है. कुल 136 सदस्य मतदान करेंगे. इन्हीं में से उम्मीदवार भी होंगे. सभी शाखा के अध्यक्ष, दोनों उपाध्यक्ष, सचिव, दोनों संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त कोषाध्यक्ष मतदान कर सकेंगे.