Advertisement
रसोइया और पनभरा के लिए बीए-एमबीए कर रहे दावेदारी
बेरोजगारी. 16 रिक्तियां और 7000 आवेदन धनबाद : 16 रिक्तयां और सात हजार दावेदार. दावेदारों में बड़ी संख्या में स्नातक, एमबीए और डिप्लोमाधारी हैं. महिला दावेदारों की तादाद भी कम नहीं है. रिक्तियां हैं धनबाद-बोकारो जिला पुलिस में. पद है रसोइया व जलवाहक (पनभरा) का. चतुर्थवर्गीय पदों के लिए जिस बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे […]
बेरोजगारी. 16 रिक्तियां और 7000 आवेदन
धनबाद : 16 रिक्तयां और सात हजार दावेदार. दावेदारों में बड़ी संख्या में स्नातक, एमबीए और डिप्लोमाधारी हैं. महिला दावेदारों की तादाद भी कम नहीं है. रिक्तियां हैं धनबाद-बोकारो जिला पुलिस में.
पद है रसोइया व जलवाहक (पनभरा) का. चतुर्थवर्गीय पदों के लिए जिस बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे हैं, वे यह बताने को काफी हैं कि देश के दो औद्योगिक नगरी धनबाद-बोकारो में बेरोजगारी का क्या आलम है. हालांकि कई आवेदक दूसरे शहरों और राज्यों के भी हैं. बहाली चयन पर्षद के अध्यक्ष धनबाद एसपी राकेश बंसल हैं. दोनों पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास है. बहाली के लिए शारीरिक जांच व लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद ट्रेड परीक्षा यानी खाना बनावाया जायेगा.
शारीरिक जांच परीक्षा धनबाद पुलिस लाइन में एक अक्तूबर से होगी. डाक के माध्यम से आवेदन देने वालों को पावती रसीद भेजी जा रही है. सीधे पुलिस लाइन में आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को अगर पावती रसीद प्राप्त नहीं हुई है तो वे सीधे पुलिस लाइन आकर अपनी पावती रसीद ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement