13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फहीम के बेटे व भतीजे का कोर्ट में सरेंडर

आनिश खान पर जानलेवा हमला मामले में आरोपित है दोनों धनबाद : टुन्ना खान के बेटे आनिश खान पर किये गये जानलेवा हमला मामले में फहीम खान के बेटे रज्जन खान व भतीजा समीर खान उर्फ चिकू खान ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में सरेंडर कर सुलहनामा के साथ […]

आनिश खान पर जानलेवा हमला मामले में आरोपित है दोनों
धनबाद : टुन्ना खान के बेटे आनिश खान पर किये गये जानलेवा हमला मामले में फहीम खान के बेटे रज्जन खान व भतीजा समीर खान उर्फ चिकू खान ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में सरेंडर कर सुलहनामा के साथ जमानत अर्जी दायर की.
अदालत ने उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद उन्हें जेल भेज दिया. साथ ही केस डायरी व इंज्यूरी रिपोर्ट की मांग की. अब इस मामले में सुनवाई 16 सितंबर को होगी. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता शहबाज सलाम ने बहस की. अभियोजन की ओर से एपीपी जब्बाद हुसैन अपना पक्ष रखते हुए जमानत का विरोध किया.
क्या है मामला : टुन्ना खान के बेटे आनिश खान 4 सितंबर 15 को दोपहर डेढ़ बजे नयी मसजिद से नमाज अदा कर अपने घर वासेपुर लाला टोला लौट रहा था. मसजिद के बाहर निकलते ही आरोपियों ने घेर कर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद आनिश खान ने बैंक मोड़ थाना में फहीम के बेटे रज्जन खान व साहबजादे खान, भतीजा चिकू खान उर्फ समीर खान और पांडरपाला निवासी जीशान समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. यह मामला धनबाद (बैंक मोड़) थाना कांड संख्या 879/15 से संबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें