धनबाद: अष्टमी से दशमी तक शहर में 48 में से 40 घंटे बिजली नहीं रही. बिजली विभाग के अनुसार तूफान के आगे सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि फॉल्ट ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा था.
बारिश के कारण जब लाइन दी जाती थी तब ट्रिप कर जाता था. नवमी को देर शाम तक बिना खाये-पीये लगे रहे.
हवन भी सुबह में नहीं कर सके. शाम में हवन किया. पाठ भी नहीं कर सके. लेकिन बिजली ठीक होने के नाम ही नहीं ले रही थी. धैया, हीरापुर क्षेत्र की स्थिति सबसे खराब रही. वहां तो लाइन आयी ही नहीं. लोगों ने अंधेरे में नवमी और दशमी बितायी. सबसे अधिक क्षति इसी क्षेत्र में हुई. दशमी के दोपहर तक जेइ ओर अन्य कर्मचारी तार बदलते रहे. मंगलवार को जाकर विद्युतापूर्ति सामान्य हो पायी.