धनबाद: बारहवीं के बाद कॅरियर के क्या विकल्प हो सकते हैं. इसे लेकर छात्र व अभिभावक दोनों के मन में हमेशा दुविधा रहती है. इसे दूर करने का बीड़ा आइएसएम के छात्रों ने उठाया है. उनकी ओर से कैरस-13 का आयोजन किया जा रहा है. शहर के पब्लिक स्कूलों को आमंत्रण भेजा गया है. इनमें कार्मल, डीएवी कोयला नगर, डीपीएस तथा अन्य स्कूल शामिल हैं.
विशेषज्ञों को बुलावा
इवेंट से जुड़े हरप्रीत सिंह दुआ के अनुसार – इसके लिए नयी दिल्ली की मेधावी फाउंडेशन के विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा रही है. इनमें आयुष बंसल व प्रवेश दुदानी काउंसेलर हैं. ये दोनों आइआइटी के पास आउट हैं.
क्या बतायेंगे
बारहवीं के बाद छात्र कौन सा कॅरियर चुने. इसके लिए उन्हें देश के कौन से संस्थान में दाखिला लेना चाहिए. उसके प्रवेश की प्रक्रिया क्या है. जॉब मार्केट में उनकी क्या डिमांड है. इस बिंदुओं पर फोकस किया जायेगा.