धनबाद: नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीएफआर) की 40 सदस्यीय टीम मंगलवार को धनबाद से कोलकाता लौट गयी. टीम ने दो दिनों तक धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया. फैलीन तूफान एवं भारी बारिश को देखते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री के बुलावे पर एनडीएफआर की दो टीमें झारखंड पहुंची. इसमें से एक टीम रविवार को धनबाद पहुंची.
टीम का नेतृत्व एनडीएफआर के सहायक समादेष्टा शैलेंद्र सिंह यादव कर रहे थे. टीम पुलिस लाइन में ठहरी थी. दो दिनों के अंदर टीम ने जिले के कई क्षेत्रों का जायजा लिया. श्री यादव के अनुसार यहां कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है. बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं है. तूफान के गुजर जाने के बाद टीम को वापस लौटने का निर्देश मिला. टीम में एसआइ योगेंद्र सिंह, आरके जाखड़ सहित कुल 40 सदस्य शामिल थे.
पूरी तैयारी के साथ आयी थी टीम : एनडीएफआर की टीम अपने साथ चार रबर बोट इंजन, कटिंग टूल्स, एंगल कटर, हाइड्रोलिक कटर, रैपिड बैरिकेटिंग आदि लेकर आयी थी. सोमवार को इन सामानों को पुलिस लाइन में प्रदर्शन भी किया गया. साथ ही टीम ने अभ्यास भी किया.