21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम रैगिंग मामला : 11 छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई

धनबाद : अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्रा प्त भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) में प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ रैगिंग के मामले में प्रबंधन ने ग्या रह छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है. इनमें दस संस्था न के द्वितीय वर्ष के, जबकि एक अंतिम वर्ष का छात्र है.क्या है मामला 23 अगस्त की रात संस्थान में […]

धनबाद : अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्रा प्त भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) में प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ रैगिंग के मामले में प्रबंधन ने ग्या रह छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है. इनमें दस संस्था न के द्वितीय वर्ष के, जबकि एक अंतिम वर्ष का छात्र है.

क्या है मामला

23 अगस्त की रात संस्थान में प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ द्वितीय वर्ष के चार छात्रों ने रैगिंग के दौरान बेरहमी पूर्व क मारपीट की. पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी शिकायत संस्था न प्रबंधन सहित चेयरमैन डीडी मिश्रा से कर दी. चेयरमैन के पूछताछ करने पर संस्था न हरकत में आया और एनटी रैगिंग कमेटी ने मामले की छानबीन कर दोषी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की.

अनुशासन कमेटी ने दी सजा

प्रशासनिक भवन में इस मामले को लेकर मंगलवार को नि देशक डीसी पाणिग्रही की अध्यक्ष ता में अनुशासन समिति की बैठक हुई. बैठक में संस्था न की एनटी रैगिंग कमेटी की ओर से पेश रिपोर्ट पर कार्रवाई का निर्ण य लिया गया. पि टाई करने वाले द्वितीय वर्ष के चार छात्रों को एक वर्ष अर्थात दो सेमेस्ट र के लिए निलंबि त किया गया, जब कि घटना के समय तमाशबीन छह छात्र, जो रैगिंग रोकने के बजाय मजा ले रहे थे, उन पर दस-दस हजार रुपये का जुर्मा ना तथा हॉस्टल छोड़ने का आदेश दि या गया. फाइनल इयर के एक स्टूडेंट, जो स् टूडेंट्स को-ऑर्डि नेशन ग्रुप में है और जि सने घटना की जानकारी होने के बावजूद प्रबंधन के पूछताछ करने पर कुछ भी नहीं बताया को प्लेसमेंट में हिस्सा लेने से एक साल के लिए डि बार कर दि या गया.
दोषी चार छात्रों पर एफआइआर भी होगी : कुल सचिव
आइएसएस के कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड ) एमके सिंह ने बताया कि पिटाई में शामि ल चार छात्रों के खिलाफ थाने में प्राथमि की भी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि ग्या रह छात्रों को अलग- अलग मामले दोषी पाते हुए उनके खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें