21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील गेट की 24.75 एकड़ जमीन के लिए याचिका दायर

धनबाद. स्टील गेट के पास (स्व मनींद्र नाथ मंडल की प्रतिमा के पीछे) लगभग 24.75 एकड़ जमीन को लेकर सरायढेला के लोगों ने हाइ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह उनकी रैयती जमीन है. इसका रसीद कटवा रहे हैं. इस मामले में भू-राजस्व विभाग, उपायुक्त धनबाद, भू-अर्जन पदाधिकारी […]

धनबाद. स्टील गेट के पास (स्व मनींद्र नाथ मंडल की प्रतिमा के पीछे) लगभग 24.75 एकड़ जमीन को लेकर सरायढेला के लोगों ने हाइ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह उनकी रैयती जमीन है. इसका रसीद कटवा रहे हैं. इस मामले में भू-राजस्व विभाग, उपायुक्त धनबाद, भू-अर्जन पदाधिकारी धनबाद, सचिव स्वास्थ्य विभाग, अधीक्षक पीएमसीएच, सचिव कृषि विभाग को मुकदमे में प्रतिवादी बनाया गया है. सभी को नोटिस दिया गया. रैयत होने का दावा करने वाले सीता राम महतो, शंकर प्रसाद महतो व संजय कुमार महतो ने बताया कि नोटिस के बाद उपायुक्त धनबाद व भू-अर्जन पदाधिकारी ने कोर्ट को जवाब दिया है. बाकि लोगों ने जवाब नहीं दिया है.

कृषि विभाग ने किया था भूमि अधिग्रहण : रिट दायर करने वाले लोगों ने बताया कि 1958-59 में कृषि विभाग ने उन्नत बीज गुणवत्ता के लिए अधिग्रहन किया था. दावा किया कि 10.12.1958 को पेमेंट नोटिस रैयतों को भेजा गया था, परंतु रैयतों ने मुआवजा की राशि नहीं ली थी. उसके बाद कृषि विभाग ने जमीन को 1985 को पीएमसीएच के हवाले कर दिया. 2004 में यहां डाक्टरों के लिए क्वार्टर बनाया गया. इसके बाद कृषि विभाग ने यहां भवन बना दिया. वहीं पीएचइडी विभाग की ओर से यहां पानी टंकी बना दिया गया. अब रिट करने वाले अपनी जमीन सरकार से वापस मांग रहे हैं.

ट्रामा सेंटर सहित कई भवन हैं बनने : इस जमीन पर फिलहाल बर्न यूनिट यहां बन रहा है. आगे ट्रामा सेंटर, वायरल लैब, एएनएम हास्टल सहित घोषित अन्य भवन बनने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें