21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरे रामा-हरे कृष्णा का करें जाप : लाहिड़ी

धनबाद : न मैं आपको भूला हूं और न ही भूल पाऊंगा. अधिकारियों व कर्मचारियों के सकारात्मक सोच से ही आज बीसीसीएल नयी ऊंचाई पर पहुंचा है. मैंने तो सिर्फ रास्ता दिखने का काम किया है. विजन के साथ काम किया और आप लोगों ने पूरा सहयोग भी दिया. यह कहना है बीसीसीएल के पूर्व […]

धनबाद : न मैं आपको भूला हूं और न ही भूल पाऊंगा. अधिकारियों व कर्मचारियों के सकारात्मक सोच से ही आज बीसीसीएल नयी ऊंचाई पर पहुंचा है. मैंने तो सिर्फ रास्ता दिखने का काम किया है. विजन के साथ काम किया और आप लोगों ने पूरा सहयोग भी दिया. यह कहना है बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी डॉ टीके लाहिड़ी का.
वह शनिवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कंपनी की ओर से अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
भाग्य से ज्यादा और समय से पहले कुछ नहीं : अपने संबोधन के दौरान माइनिंग मैन डॉ लाहिड़ी आध्यात्मिक दिखे. वे बार-बार सभी को हरे रामा-हरे कृष्णा मंत्र का जाप करने की सलाह दे रहे थे.
कहा कि इस मंत्र से सकारात्मक सोच की ताकत मिलती है. आत्मा के ऊपर पड़ी मैल को दूर करने में भी इस मंत्र का काफी महत्व है. भगवान के सानिध्य में ही सब कुछ है. भाग्य से ज्यादा व समय से पहले कुछ हासिल नहीं होता.
आठवीं बार में बना सीएमडी : डॉ लाहिड़ी ने कहा कि एमटू रैंक में जाने के बाद सीएमडी के साक्षात्कार में सात बार असफल रहा. आठवीं बार में मुझे सफलता मिली. जब 2008 में कंपनी में बतौर सीएमडी का पद भार ग्रहण किया तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि सात साल तक सीएमडी बना रहूंगा.
अपने स्वागत भाषण में निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अशोक सरकार ने कहा कि श्री लाहिड़ी के बारे में कुछ बोलना सूर्य के आगे दीप दिखाने के समान होगा. उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही कंपनी को मिनी रत्न का दर्जा मिला है.
उन्होंने कहा कि डॉ लाहिड़ी के विजन को अपने में उतारा जाये तो सफलता आपके कदम चूमेगी. निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि श्री लाहिड़ी गुरु तुल्य हैं और हमें उनसे हमेशा कुछ सीखने की ही जरूरत है. मौके पर मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक, सभी एरिया के महाप्रबंधक व काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डीटी व डीपी ने किया सम्मानित : निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अशोक सरकार व निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने डॉ लाहिड़ी को मोमेंटों दे कर सम्मानित किया. विदित हो कि सीएमडी पद पर और विस्तार नहीं मिलने पर डॉ लाहिड़ी ने इस्तीफा दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें