Advertisement
स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी
धनबाद : मान्यता बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को पीएमसीएच तो भेज दिया गया, लेकिन अब केंद्रों में चिकित्सकों की कमी से कामकाज प्रभावित होने लगा है. नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, मातृ शिशु सुरक्षा योजना सहित कई स्वास्थ्य योजनाएं लक्ष्य से पीछे चलने लगी हैं. लिहाजा सिविल सर्जन ने सरकार से चिकित्सकों की […]
धनबाद : मान्यता बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को पीएमसीएच तो भेज दिया गया, लेकिन अब केंद्रों में चिकित्सकों की कमी से कामकाज प्रभावित होने लगा है. नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, मातृ शिशु सुरक्षा योजना सहित कई स्वास्थ्य योजनाएं लक्ष्य से पीछे चलने लगी हैं.
लिहाजा सिविल सर्जन ने सरकार से चिकित्सकों की मांग की है. जानकारी के अनुसार बाघमारा, बलियापुर, निरसा व गोंविदपुर में कामकाज ज्यादा प्रभावित हो रहा है. ज्ञात हो कि पीएमसीएच में चिकित्सकों की कमी पर कई बार एमसीआइ ने मान्यता वापस लेने की धमकी दी थी, तत्काल के लिए चिकित्सकों की बहाली नहीं होने पर स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को ही पीएमसीएच में लगा दिया है.
चार प्रभारी सीएसची के पीएमसीएच में : निरसा के प्रभारी डा प्रीतपाल, बाघमारा के प्रभारी डा विशेश्वर, बलियापुर प्रभारी डा साधना, गोविंदपुर प्रभारी डा जीतेश रंजन का स्थानांतरण पीएमसीएच में हो गया है. सिविल सर्जन ने तत्काल के लिए केंद्रों के चिकित्सकों को प्रभार दे दिया, लेकिन राज्य से अभी तक कोई चिकित्सक की बहाली नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement