24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फहीम के बेटा-भतीजों ने किया आमिश पर जानलेवा हमला

धनबाद. कुछ दिनों तक शांत रहे वासेपुर में फिर मार-धाड़ शुरू हो गयी. कभी गैंगस्टर फहीम खान का दाहिना हाथ रहे टुन्ना खान (अब मरहूम) के बेटे अामिश खान पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया. वह जुमा की नमाज पढ़ कर मसजिद से बाहर निकल रहा था कि हमला किया गया. पीड़ित ने इसका […]

धनबाद. कुछ दिनों तक शांत रहे वासेपुर में फिर मार-धाड़ शुरू हो गयी. कभी गैंगस्टर फहीम खान का दाहिना हाथ रहे टुन्ना खान (अब मरहूम) के बेटे अामिश खान पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया. वह जुमा की नमाज पढ़ कर मसजिद से बाहर निकल रहा था कि हमला किया गया. पीड़ित ने इसका आरोप फहीम खाने के बेटे व भतीजों पर लगाया है.

आरोप है कि लोगों ने टुन्ना हत्याकांड में गवाही नहीं देने की धमकी दी थी. बात नहीं माने जाने पर हमला किया गया. घटना के बाद पीड़िता आमिश खान अपने चाचा के साथ बैंकमोड़ थाना गया और फहीम के बेटे रज्जन खान, सहजादे खान, भतीजा चिक्कू खान, दानिश व जिसान के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी.

हथियार से मारकर जख्मी करने का आरोप : टुन्ना खान का बेटा आमिश खान ने बताया कि वासेपुर स्थित नयी मसजिद में जुमा की नमाज पढ़ने के लिए गया हुआ था. नमाज पढ़ कर बाहर निकला और किसी से बात कर रहा था, तभी रज्जन, सहजादे, चिक्कू, दानिश व जिसान ने पीछे से लोहे के रड व हथियार से सिर पर हमला कर दिया. सभी ने मिल कर मारपीट भी की. इससे सिर व शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें लगी. इसके बाद आसिम ने अपने चाचा राजू, फैजी को घटना की जानकारी दी और सभी बैंकमोड़ थाना आये. वहां घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
टुन्ना हत्याकांड में गवाही न देने के लिए किया गया हमला : फरीद
घायल आमिश के चाचा फरीद खान ने बताया कि उसके भाई टुन्ना खान की हत्या पिछले साल 24 जुलाई को गोपी, नासिर, बंटी व शेरू ने मिलकर कर दी थी. इस मामले में बैंकमोड़ थाना में केस दर्ज है. घटना में शामिल बंटी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. ये लोग जबरन पूरे परिवार पर दबाव बना रहे हैं कि कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ गवाही न दें. इसी को लेकर मेरे भतीजा के साथ मारपीट की गयी है. अामिश कोडरमा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करता है.
बच्चों के बीच हुई है लड़ाई : घटना के बाद फहीम खान का भतीजा चिक्कू खान ने बताया कि रज्जन व आमिश के बीच नयी मसजिद के बाहर तूतू-मैंमैं हुई थी. दोनों में मारपीट भी हुई. रज्जन भी घायल हो गया है. इसके बाद आमिश के चाचा व अन्य लोग मेरे घर पर हथियार लेकर हमला करने आये, लेकिन कोई नहीं रहने के बाद वे लोग वापस चले गये. मेरे या मेरे परिवार के किसी सदस्य से उन लोगों की कोई दुश्मनी नहीं है. टुन्ना भी मेरे परिवार का सदस्य था. उसकी हत्या में जिनका नाम आया था, वे लोग मेरे परिजन नहीं हैं. सभी जेल में बंद हैं. ये लोग इस मारपीट के बाबत झूठा केस करना चाह रहे हैं. मैं भी अपने भाई को लेकर बैंकमोड़ थाना में शिकायत करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें