कई सुझाव भी दिये. कमांडेंट ने उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया. मौके पर एसी बीएल जाट, एसी जी कादिरवल्लू, इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, अजय सिंह, एसआइ चंदन कुमार, सिंपी कुमार, पीआर मीणा सहित अनेक जवान मौजूद थे.
Advertisement
आरपीएफ की संगोष्ठी में छायी रहीं समस्याएं
धनबाद: रेलवे ऑडिटॉरियम में ‘ रेलवे परिक्षेत्र में सुरक्षा सुदृढ़ीकरण’ विषय पर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें संगोष्ठी के मूल विषय पर कम और समस्याओं पर चर्चा अधिक हुई. आरपीएफ व आरपीएसएफ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीनियर रेल कमांडेंट डॉ एएन झा ने किया. इस […]
धनबाद: रेलवे ऑडिटॉरियम में ‘ रेलवे परिक्षेत्र में सुरक्षा सुदृढ़ीकरण’ विषय पर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें संगोष्ठी के मूल विषय पर कम और समस्याओं पर चर्चा अधिक हुई. आरपीएफ व आरपीएसएफ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीनियर रेल कमांडेंट डॉ एएन झा ने किया. इस दौरान जवानों व कनीय पदाधिकारियों ने अपनी परेशानियों से कमांडेंट को अवगत कराया.
मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जवान
संगोष्ठी में जवानों ने बताया कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पाती हैं. जवानों ने मेस में भोजन की अच्छी व्यवस्था नहीं रहने, बैरक जगह नहीं होने की बात कही. बताया कि रात में ड्यूटी से लौटने के बाद सोने तक की जगह नहीं मिलती. अापराधिक घटना के बाद मौके पर पहुंचने के लिए वाहन नहीं है. अपराधियों की कॉल डिटेल निकालने के लिए जिला पुलिस व अन्य का सहयोग लेना पड़ता है. एक इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रमोशन भी नहीं हो पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement