15 दिन पहले आवेदन आमंत्रित किया गया, लेकिन अब तक केवल 40 आवेदन ही आये हैं. जबकि कोर्स के लिए यहां 50 सीटें है. कम रुझान देख कॉलेज प्रबंधन को आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए 10 सितंबर करनी पड़ी है. अगर यही हाल रहा तो बिना किसी स्पर्धा के तमाम आवेदकों का नामांकन हो जायेगा.
Advertisement
ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स में छात्राओं का रूझान नहीं
धनबाद. यूजीसी द्वारा झारखंड के तीन डिग्री कॉलेजों को कम्युनिटी कॉलेज के लिए चयनित किया गया है, उसमें धनबाद का एसएसएलएनटी महिला कॉलेज भी है. यहां छात्राओं के लिए जॉब ओरियेंटेड एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स शुरू किया गया है. 15 दिन पहले आवेदन आमंत्रित किया गया, लेकिन अब तक केवल 40 […]
धनबाद. यूजीसी द्वारा झारखंड के तीन डिग्री कॉलेजों को कम्युनिटी कॉलेज के लिए चयनित किया गया है, उसमें धनबाद का एसएसएलएनटी महिला कॉलेज भी है. यहां छात्राओं के लिए जॉब ओरियेंटेड एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स शुरू किया गया है.
क्यों है रूझान कम : यह एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उन छात्राओं के लिए है, जो इंटर पास आउट है. स्नातक पार्ट वन का नामांकन समाप्त होने पर कोर्स शुरू किया गया. स्नातक में नामांकित छात्राएं इस डिप्लोमा कोर्स में नामांकन नहीं ले सकती हैं. कई एेसी छात्राएं कोर्स की जानकारी लेकर निराश लौट जा रही हैं. बहुतों को यह मालूम नहीं की कोर्स में नामांकन लेने के लिए जरूरी नहीं की वें एसएसएलएनटी का ही पास आउट हों.
क्या है लाभ : कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेज से सर्टिफिकेट व स्वरोजगार के लिए सरकार से ऋण भी सहज मिल सकता है.
क्या है विशेषता : कोर्स में एक साल यानि दो सेमेस्टर का खर्च छह हजार रुपया है. जब कि स्टूडेंट्स के पास आउट होने के बाद स्कॉलरशिप के रूप में बारह हजार रुपये मिलेगा.
डिग्री कोर्स की भी तैयारी : कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ मीना श्रीवास्तव का कहना है कि आगे दो वर्षीय डिग्री कोर्स होने के बाद इस कॉलेज में अन्य विषय की तरह ब्यूटी एंड वेलनेस विषय से स्नातक समतुल्य डिग्री भी ली जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement