शुभम ने बताया कि गत चार अगस्त को ऑल इंडिया मैथेटिक्स कंपीटीशन का आयोजन पुड्डुचेरी स्थित मनाकुला विनय नगर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ था. आयोजन श्री निवास रामानुजम मैथेमेटिकल संस्था की ओर से किया गया था. अभी वह सिलिकोन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज, भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.
उसने डीएवी स्कूल बनियाहीर से वर्ष 2009 में मैट्रिक व वहीं से प्लस टू पास किया. शुभम ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता में केवल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी ही शामिल होते हैं. फिलहाल कैट की तैयारी में लगा हुआ हूं.