लोदना. नार्थ तिसरा स्थित साईं श्री व अविनाश आउटसोर्सिंग में स्थानीय बेरोजगारों ने रोजगार देने की मांग को लेकर गुरुवार को दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले दोनों परियोजनाओं का आठ घंटे तक चक्का जाम किया. यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप चक्रवर्ती व केंद्रीय सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि दोनों आउटसोर्सिंग प्रबंधन स्थानीय लोगों की उपेक्षा कर बाहरी लोगों से काम करा रहा है.
श्रमायुक्त से त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति के बाद भी कंपनी रोजगार देने में टालमटोल रवैया अपना रही है. कहा कि उनकी मांगों में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा नार्थ तिसरा डीबी रोड में रह रहे लोगों को पुनर्वासित करने, सीएसआर के तहत गांवों का विकास, दोनों परियोजना से उत्पादित कोयला को अलग लोडिंग प्वाइंट बनाकर लोडिंग में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार आदि शामिल है. बाद में तिसरा थाना प्रभारी मो शमीम के पहल पर त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
जिसमें यूनियन नेता, अविनाश आउटसोर्सिंग के जीएम सदानंद सिंह ,साईं श्री के प्रबंधक प्रदीप महतो व नार्थ तिसरा पीओ एन राय के बीच वार्ता हुई. कंपनी के जीएम सदानंद सिंह व प्रदीप महतो ने मांगों की पूर्ति के लिए एक माह का समय मांगा. मौके पर योगेश निषाद, उमाशंकर चौहान, मुनीलाल राम, फारुक अंसारी, संजय चौहान, राजा चौहान, साधु चौहान, रिंकू देवी, पूजा देवी, मंत्री देवी, कौशल्या देवी आदि थी.