22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुकुल का गेट नहीं खुला नोटिस लेने से इनकार

डिप्टी मेयर पर कस रही पुिलस शिकंजा बैरंग लौटी धनबाद व सरायढेला पुलिस, अब देगी गिरफ्तारी वारंट के िलए अरजी धनबाद : धनबाद थाना में घुसकर हंगामा करने व हवालात में बंद आरोपी देवेंद्र सिंह को धमकी देने के मामले में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस रेस […]

डिप्टी मेयर पर कस रही पुिलस शिकंजा
बैरंग लौटी धनबाद व सरायढेला पुलिस, अब देगी गिरफ्तारी वारंट के िलए अरजी
धनबाद : धनबाद थाना में घुसकर हंगामा करने व हवालात में बंद आरोपी देवेंद्र सिंह को धमकी देने के मामले में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस रेस हो गयी है.
सरकारी कार्य में बाधा डालने से संबंधित केस में पुलिस नोटिस लेकर बुधवार की रात सरायढेला स्थित डिप्टी मेयर के आवास रघुकुल पहुंची. पुलिस डिप्टी मेयर को नोटिस देने गयी थी. दरबान ने रघुकुल का गेट नहीं खोला और नोटिस लेने से इनकार कर दिया. पुलिस बैरंग लौट गयी. धनबाद थाना के एसआइ सह कांड के अनुसंधानकर्ता अब्राहम अलमा मुर्मू सरायढेला थाना की गश्ती दल के साथ रघुकुल पहुंचे थे.
आइजी ने ली इंस्पेक्टर व आइओ की क्लास : जोनल आइजी तदाशा मिश्रा ने बुधवार को इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह व डिप्टी मेयर के खिलाफ दर्ज केस 857-2015 के अनुसंधानकर्ता एसआइ अब्राहम अलमा मुर्मू की जमकर क्लास ली. दोनों आइजी कार्यलय में तलब किये गये थे.
आइजी ने केस में अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी तो दोनों निरुत्तर हो गये. आइजी ने दर्ज केस में अज्ञात का पता लगाकर नन एफआइआर अभियुक्त बनाने व साक्ष्य के आलोक में डिप्टी मेयर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. आइजी की सख्ती के बाद पुलिस नोटिस लेकर रघुकुल पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें