23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपचांची की लड़की बंगाल में मिली

तोपचांची : तोपचांची से 10 जून को लापता सोलह साल की एक लड़की पश्चिम बंगाल के थाना दानकुनी, लीची बागान काली मंडप के पास से सोमवार को बरामद की गयी. तोपचांची पुलिस ने इस सिलसिले में संजू कुंडू, उसकी बहन पिंकी कुमारी और विक्टर एंथोनी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. तीनों पर आरोप है […]

तोपचांची : तोपचांची से 10 जून को लापता सोलह साल की एक लड़की पश्चिम बंगाल के थाना दानकुनी, लीची बागान काली मंडप के पास से सोमवार को बरामद की गयी. तोपचांची पुलिस ने इस सिलसिले में संजू कुंडू, उसकी बहन पिंकी कुमारी और विक्टर एंथोनी नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

तीनों पर आरोप है कि वे भोली-भाली लड़कियों को शादी कर बेचने का धंधा करते हैं. तोपचांची थाना परिसर में मंगलवार को डीएसपी मंजरुल होदा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार लोग पिछले छह माह से नाबालिग लड़की को अपने चंगुल में रखे हुए थे. संजू कुंडू ने मंदिर में लड़की को बहला-फुसला कर उसके साथ विवाह भी कर लिया था और उसे गलत हाथों में बेचने के लिए अपने साथ रखा था. संजू ने पूर्व में भी एक शादी की थी.

जिससे शादी की थी, उसका अता-पता नहीं चल रहा है. संजू और पिंकी कोलकाता में फेक आइडी से प्रत्येक महीने अपना कमरा चेंज कर देते थे और उसी आइडी से मोबाइल सिम का भी इस्तेमाल करते थे. उनके पास कई फर्जी पहचान पत्र मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह कई दर्जन लड़कियों को अब तक बेच चुका है और गिरोह में कई लोग शामिल हैं. डीएसपी के अनुसार कई सफेदपोश लोगों के भी शामिल होने की आशंका बंगाल पुलिस ने जतायी है. गिरफ्तार लोगों की कुंडली बंगाल पुलिस भी खंगाल रही है
इस तरह से हुआ मामले का खुलासा
10 जून को लेदाटांड़ गांव की नाबालिग लड़की गांव से गायब हो गयी थी. लड़की के पिता ने तोपचांची थाने में 16 जून को आवेदन देकर गांव के मो गुलाम पर लड़की भगाने की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस दबिश पर मो गुलाम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मो गुलाम से पुलिस को दो मोबाइल नंबर प्राप्त हुए, जिस पर ट्रैक और ट्रेस करने पर संजू व पिंकी के बारे में पता चला. इस पर बंगाल जाकर पुलिस ने कई बिंदुओं पर छानबीन की और डीएसपी कार्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इसके बाद डीएसपी ने एक टीम बनायी, जिसमें तोपचांची थाना के सअनि राजेंद्र चौधरी, रघुवीर यादव, हवलदार धनपतिया देवी, कांस्टेबल शीला बाड़ा को रखा गया. टीम ने कोलकाता में प. बंगाल पुलिस की मदद से छापेमारी की. मंगलवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया, वहीं लड़की को उसके घर भेज दिया गया. संजू ने शादी की बात स्वीकार की है. उसका कहना है कि लड़की उसे लावारिस अवस्था में मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें