बाघमारा: बाघमारा कॉलेज में व्याप्त अराजकता व वित्तीय अनियमितता के खिलाफ लगातार आ रही शिकायत पर विभावि ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार सिंह का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार वापस ले लिया है. कुल सचिव ने इस आशय की सूचना कॉलेज के शासी निकाय के सचिव व अध्यक्ष को संयुक्त रूप से दी है.
विभावि कुल सचिव के पत्रांक इएसएसटीटी/ 3148 /15 के माध्यम से दिनांक 26.8.2015 को ही पत्र जारी किया गया है, लेकिन वह पत्र प्राचार्य ने शासी निकाय सचिव व अध्यक्ष को दिया ही नहीं. जानकारी मिलने पर उन्होंने आशय का पत्र खुद विवि जा कर लाया है. पत्र में शासी निकाय को आदेश दिया गया है कि वह प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई कर शीघ्र विवि को सूचित करे.
क्या है मामला : संबंधित स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज में 16 माह का वेतन कर्मियों को नहीं मिला. जबकि सरकार से मिली अनुदान राशि का चेक कॉलेज में आ कर पड़ा रहा. कर्मी इसके लिए प्राचार्य को दोषी बताते हुए कहते हैं कि कैश इन हैंडल के मार्फत कॉलेज की राशि गबन की गयी है. प्राचार्य स्टूडेंट्स से नाजायज रकम वसूली का भी आरोप है.