धनबाद. जिला चेंबर की ओर से शनिवार को तीन जगहों पर स्टॉल लगाकर 44 रुपये किलो प्याज की बिक्री करवायी गयी. स्टॉल पुराना बाजार, कृषि बाजार प्रांगण एवं झरिया में लगाया गया. प्रत्येक व्यक्ति को एक – एक किलो प्याज दिया गया. जिला चेंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महासचिव चेतन गोयनका ने बताया कि लोगों को इससे काफी फायदा हुआ. आज 501 किलो प्याज रियायती दर पर बेची गयी.
शाम तक काफी भीड़ थी. पुराना बाजार नर्मदेश्वर मंदिर में लगाये गये स्टॉल के उद्घाटन के माैके पर जिला चेंबर के अध्यक्ष श्री गुप्ता, पुराना चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल, सचिव मो सोहराब सहित अन्य लोग थे. कृषि बाजार में श्री गुप्ता के अलावा महासचिव चेतन गोयनका, विनोद गुप्ता, विकास कंधवे, राज कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग थे.