धनबाद: शहर के कई बड़े पूजा पंडालों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्लोज सर्किट टीवी कैमरा (सीसीटीवी) लगाया गया है. एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास के अनुसार दरी मुहल्ला, स्टील गेट, बैंक मोड़ सहित अधिकांश बड़े पंडालों में सीसीटीवी से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए कई उपाय किये गये हैं.
मंत्री ने थपथपायी निगम की पीठ : राज्य के पशुपालन सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री मन्नान मल्लिक ने दुर्गा पूजा को ले कर शहर में सफाई व्यवस्था पर नगर निगम की पीठ थपथपायी. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार कम समय में जिस तरह स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करायी गयी है, वह काबिले तारीफ है. सफाई का कार्य भी अच्छा है. इसे और सुधारने का प्रयास करेंगे. छठ से पहले सभी तालाब, सरोवर भी चकाचक होंगे.