धनबाद: ‘या देवी सर्व भूतेषु..’ के महामंत्र के साथ शनिवार को भक्तों ने देवी महागौरी की आराधना की. शनिवार को महाअष्टमी पड़ने से आज पुष्पाजंलि देने व देवी दर्शन के लिए मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
शहर के हरि मंदिर, दुर्गा मंदिर हीरापुर सहित अन्य पूजा पंडालों में सुबह आठ से नौ बजे के बीच महाअष्टमी की पूजा शुरू हुई.
प्रत्येक पंडालों में श्रद्धालुओं की प्रसाद की थालियों तथा पुष्पांजलि देने के लिए आपाधापी मची रही. पूजा पंडालों में आयोजकों को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अपराह्न् 3.48 बजे से पूजा पंडालों में संधि पूजा शुरू हुई.