27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणधीर वर्मा चौक पर विभिन्न संगठनों का धरना-प्रदर्शन

धनबाद : झामुमो नेता अशोक मंडल पर हमला के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापितों के नियोजन के लिए अशोक मंडल ने धरना के माध्यम से हक मांगने का प्रयास किया तो एमपीएल प्रबंधन ने गुंडों को भेज कर जानलेवा […]

धनबाद : झामुमो नेता अशोक मंडल पर हमला के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापितों के नियोजन के लिए अशोक मंडल ने धरना के माध्यम से हक मांगने का प्रयास किया तो एमपीएल प्रबंधन ने गुंडों को भेज कर जानलेवा हमला करवाया.
एमपीएल की तानाशाही नहीं चलने दी जायेगी. हमलाकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी व एमपीएल प्रबंधन पर मुकदमा करने की मांग की गयी. धरना के बाद एसपी को मांग पत्र सौंपा गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की.
संचालन जिला सचिव पवन महतो ने किया. धरना में पूर्व मंत्री मथुरा महतो, पवन महतो, शिवलाल सोरेन, जेलेश कुमार, मनोज महतो, धीरेन महतो, गोविंद महतो, संजय पंडित, आस्तिक बाउरी, मो आजाद आदि थे.
धनबाद : आजसू पार्टी ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. इस दौरान पांच सूत्री मांगों को लेकर माडा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. वक्ताओं ने कहा कि माडा द्वारा दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है.
वहीं माडा कर्मियों को बकाया वेतन का भुगतान जल्द करने, पानी का नया कनेक्शन देने के लिए माह में एक तिथि तय करने की मांग की गयी. मांगों पर विचार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. अध्यक्षता वार्ड पार्षद विनोद यादव ने की. संचालन गणोश दास व धन्यवाद ज्ञापन जलाल अंसारी ने किया.
धरना पर महानगर उपाध्यक्ष जीतू पासवान, भोलू यादव, सुरेश तुरी, अमर पासवान, चंदन सिंह, अकबर अली, उमेश यादव, भागीरथ रवानी, विक्रम यादव, रंजीत आर्या, हीरालाल महतो आदि बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें