Advertisement
लॉ स्टूडेंट को छोड़ा, पुलिस ने वेंडर पर कसा शिकंजा
धनबाद : जाली ड्राइविंग बनाने के आरोप पकड़े गये लॉ स्टूडेंट नीलकंठ रंजन को धनबाद थाना से 24 घंटे बाद छोड़ दिया गया. बड़ी संख्या में लॉ कॉलेज के छात्र- छात्रएं धनबाद थाना में जमे हुए थे. डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका व थानेदार अशोक कुमार सिंह के समक्ष उसके बेकसूर होने की बात कहते रहे. […]
धनबाद : जाली ड्राइविंग बनाने के आरोप पकड़े गये लॉ स्टूडेंट नीलकंठ रंजन को धनबाद थाना से 24 घंटे बाद छोड़ दिया गया. बड़ी संख्या में लॉ कॉलेज के छात्र- छात्रएं धनबाद थाना में जमे हुए थे. डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका व थानेदार अशोक कुमार सिंह के समक्ष उसके बेकसूर होने की बात कहते रहे.
नीलकंठ के खिलाफ शिकायत करने वाले संजय यादव ने पुलिस को दुबारादिये बयान में कहा कि नीलकंठ ने पैसा लेकर लाइसेंस बनाने के लिए वेंडर अशोक पांडेय को दिया था. वेंडर ने ही लाइसेंस लाकर दिया.
डीएसपी ने पकड़े गये छात्र व केस करने वाले संजय यादव से सोमवार को घंटों पूछताछ की. पता चला कि वेंडर ही जाली लाइसेंस बनवाता है. नीलकंठ ने संजय को लाइसेंस के लिए वेंडर से संपर्क कराया था. चार हजार रुपये लेकर वेंडर ने लाइसेंस नीलकंठ को दिया, जिसे उसने संजय को दे दिया. छानबीन में लाइसेंस जाली निकला तो संजय ने नीलकंठ से पैसे वापस मांगे.
रविवार को नीलकंठ व वेंडर ने संजय को स्टेशन रोड बुलाया था. इसी दौरान उनमें विवाद शुरू हो गया और पुलिस पहुंच गयी. उस वक्त वेंडर चकमा देकर भाग गया. पुलिस संजय और नीलकंठ को थाना ले आयी. संजय की शिकायत पर वेंडर अशोक पांडेय उर्फ पाठक जी व नीलकंठ के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया.
पुलिस ने वेंडर की खोज में झरिया व गोविंदपुर समेत कई स्थानों पर छापामारी की लेकिन वह हाथ नहीं लगा. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के पहुंचते ही वेंडर स्टेशन रोड से खिसक गया था. पुलिस को मौके पर संजय या नीलकंठ ने वेंडर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.
जांच में साक्ष्य मिला तो होगी कार्रवाई
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि वेंडर जाली ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम करता है.वेंडर ने ही जाली लाइसेंस बनवाकर नीलकंठ को दिया था, जिसे उसने संजय को दिया. छात्र के जाली लाइसेंस बनवाने में संलिप्ता के सबूत नहीं मिले है. जांच में साक्ष्य मिला तो कार्रवाई होगी. फिलहाल छात्र को छोड़ दिया गया है.
धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी (लॉ एंड आर्डर)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement