Advertisement
प्रियंका हत्याकांड़ : अनुसंधान में पुलिस ने ऐसे जोड़ी कड़ी से कड़ी
अभय कुमार धनबाद : प्रियंका हत्याकांड में टेक्नीकल अनुसंधान से पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. हत्या के कारण, हत्यारों के बारे में पांच दिनों के अनुसंधान में पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने का दावा कर रही है. हत्या की जानकारी होने व निशांत को भगाने में मदद करने व पुलिस को दबाव बना […]
अभय कुमार
धनबाद : प्रियंका हत्याकांड में टेक्नीकल अनुसंधान से पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. हत्या के कारण, हत्यारों के बारे में पांच दिनों के अनुसंधान में पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने का दावा कर रही है. हत्या की जानकारी होने व निशांत को भगाने में मदद करने व पुलिस को दबाव बना कर गुमराह करने के मामले में उसके परिजनों पर भी शिकंजा कस गया है.
व्यवसायी राजेंद्र मित्तल ने अपनी बेटी प्रियंका की हत्या के बाद निशांत वर्मा , शंकर यादव (कठगोला),अजय साव (करकेंद) व नीरज सिंघानिया (मटकुरिया छठ तालाब) को नामजद किया था. इन लोगों पर पूर्व से ही प्रियंका को परेशान करने का आरोप लगाया गया.
पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ कि चारों से प्रियंका के प्रेम संबंध थे. चारों से प्रियंका की मोबाइल पर या मिल कर बातचीत होती रहती थी. पुलिस नीरज, अजय व शंकर को पकड़ थाना लायी. पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. निशांत के पिता विनोद वर्मा को पकड़ थाना लाया गया.
वह कहता रहा कि उसका बेटा उसके साथ मारपीट कर घर छोड़ कर चला गया हैं. कहां गया है इसका पता नहीं. निशांत से कोई संपर्क नहीं है. इधर प्रियंका के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी कॉलेज नहीं जाती थी, वह दुकान पर नहीं बैठती थी, प्रियंका के पास कोई मोबाइल नहीं था. व्यवसायी जहां सभी बात पुलिससे छुपाते रहे वहीं उनके पुत्र ने पुलिस को प्रियंका के बारे में कई अहम जानकारी दी.
पुलिस का दावा है कि व्यवसायी के पुत्र से मिली जानकारी व निशांत के एक करीबी से मिली सूचना के आधार पर वह कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्याकांड का राजफाश करने में सफल हुई है. पुलिस ने निशांत पर दबाव बनाने के उद्देश्य से ही उसके पिता विनोद वर्मा व भाई प्रभात को पकड़ थाना लायी थी. विनोद व प्रभात दोनों कंपाउंडर का काम करते हैं.
पुलिस को इस बात के सबूत मिल गये थे कि निशांत दिल्ली से दो अगस्त को अपने एक दोस्त के साथ केंदुआ पहुंचा था. निशांत के दोस्त समेत कई लोगों ने इसकी पुष्टि की. थाना में निशांत के पिता व भाई से सख्ती से पूछताछ की जा रही थी. दोनों निशांत के बाहर होने व जानकारी नहीं होने की बात कहते रहे. बीमार होने का बहाना बनाने पर पुलिस ने विनोद वर्मा को छोड़ दिया. पुलिस निशांत के भाई प्रभात को पकड़ थाना लायी.
विनोद लोगों से पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगा कि निदरेष को थाना में पकड़ कर रखा गया है. विनोद ने खुद के बीमार होने का बहाना बनाया व अस्पताल में भरती होकर पानी चढ़ाने की बात फैलायी. जन दबाव के कारण व गुमराह होने के कारण पुलिस ने प्रभात को छोड़ दिया. थाना से निकलते ही वह फरार हो गया.
प्रभात कहां है कब आयेगा इस पर विनोद वर्मा पुलिस को गुमराह करते रहे. पुलिस को इस बात की सटीक सूचना मिल गयी कि निशांत दिल्ली से आया और रात को प्रियंका के घर जाकर उसकी हत्या की. आभूषण लूटे. पुलिस ने प्रियंका हत्याकांड में प्रयुक्त रस्सी, निशांत के शैक्षणिक प्रमाण पत्र व लूटा गया आभूषण बरामद कर लिया.
अनुसंधान प्रभावित होने के भय से पुलिस हत्याकांड के अनुसंधान में मिले कई अहम साक्ष्य का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस निशांत के दिल्ली से धनबाद आने, प्रियंका के घर जाकर मर्डर करने, मर्डर के दौरान प्रतिरोध में जख्मी होने, शरीर व कपड़े पर खून लगा होने के साथ घर व एक दोस्त के यहां जाने के साक्ष्य जुटाये हैं. पुलिस को मामले में एक-दो स्वतंत्र गवाह भी मिले हैं.
पुलिस गवाहों का बयान कोर्ट में कलमबद्ध करायेगी. निशांत की गिरफ्तारी से ही इस बात का पता चल सकेगा कि हत्या के दौरान उसके साथ और कौन-कौन था. हत्या के दौरान दो-तीन अन्य के भी साथ होने की बात सामने आ रही है. पुलिस निशांत व उसके भाई प्रभात की खोज में लगी है.
डीएसपी की भूमिका की सराहना
डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका ने पांच दिनों के अनुसंधान में कांड का खुलासा किया है. हत्याकांड के संबंध में पब्लिक की ओर से मामले में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. पब्लिक की सटीक सूचना पर ही पुलिस कांड का खुलासा कर सकी है. पुलिस की हर सफलता में तीन चौथाई भागीदारी पब्लिक की होती है. डीएसपी की सराहनीय भूमिका के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने उन्हें शर्ट देकर सम्मानित किया.
लड़की को भूल जाओ, नहीं तो जान जायेगी
धनबाद. प्रियंका के घर में पढ़ाने वाले एक टीचर से भी उसका प्रेम संबंध था. टीचर ने उसके दूसरे प्रेमी को व्हाइट्स एप कर कहा कि लड़की को भूल जाओ वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा.
पुलिस छानबीन में यह बात सामने आयी है. एसपी ने बताया कि लड़की के प्रेमियों के बीच विवाद था. प्रेमी एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते थे. कहीं कोई एक-दूसरे को जान भी ले सकते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement