19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बैंको के खिलाफ आरबीआइ से होगी शिकायत : डीसी

धनबाद : जिले के आठ बैंकों के खिलाफ उनके वरीय पदाधिकारी एवं आरबीआइ को पत्र लिख अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. ये बैंक ऐसे हैं जिनका न केवल परफॉरमेंस खराब है बल्कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक में भी अनुपस्थित रहते हैं. यह जानकारी डीएलसीसी की बैठक के बाद उपायुक्त कृपा नंद […]

धनबाद : जिले के आठ बैंकों के खिलाफ उनके वरीय पदाधिकारी एवं आरबीआइ को पत्र लिख अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. ये बैंक ऐसे हैं जिनका न केवल परफॉरमेंस खराब है बल्कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक में भी अनुपस्थित रहते हैं.
यह जानकारी डीएलसीसी की बैठक के बाद उपायुक्त कृपा नंद झा ने दी. डीसी ने बताया कि कई ऐसे बैंक हैं जो प्राथमिकता सेक्टर में भी लोन देने में आना-कानी करते हैं. ऐसे सभी बैंकों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है. जरूरत पड़ी तो भुक्त भोगी को भी बुलाकर बयान लिया जायेगा और उन पर कार्रवाई की जायेगी.
ऊपर से ही एटीएम में गार्ड नहीं रखने का निर्णय : डीसी ने बताया कि बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा का मामला भी जनप्रतिनिधियों ने उठाया. इस पर एसपी राकेश बंसल ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा बैंकों के द्वारा नहीं की जा रही है.
वहां सुरक्षा गार्ड भी नहीं है. इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों में एटीएम है वहां के बैंकों में संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी एवं डीएसपी के फोन नंबर तक नहीं हैं. कुछ नये बैंक के एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं दिये गये हैं.
इस पर बैंकों के पदाधिकारियों ने बताया कि ऊपर से ही गार्ड नहीं देने का निर्णय लिया गया है, इसलिए वे लोग इस पर कुछ नहीं कर सकते . तब एसपी ने कहा कि वे इस मामले में डीजीपी एवं होम सेक्रेटरी से मार्ग दर्शन लेकर ही आगे के कदम उठा सकते हैं. डीसी ने बताया कि लोन वितरण की भी कई जन प्रतिनिधियों ने शिकायत की, उसके बारे में जांच कराने का निर्देश दिया गया है. केसीसी के वितरण की मंद गति पर डीसी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने अविलंब शिविर लगाकर केसीसी का वितरण करने का निर्देश दिया.
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बैंक : इलाहाबाद बैक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैक, सेंट्रल बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और यूको बैंक.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए 10 से 12 तक इंटरव्यू : डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए 10, 11, 12 अगस्त को इंटरव्यू होगा. इसके लिए सभी लोगों का आवेदन मांगा गया है.
ये थे मौजूद : डीडीसी अशोक कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर, आरबीआइ के प्रतिनिधि, बैक ऑफ इंडिया के एजीएम, एलडीएम सुबोध कुमार, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश कुमार, विधायक राज सिन्हा के प्रतिनिधि मिल्टन पार्थसारथि आदि उपस्थित थे.
सात स्कूल ध्वस्त करके नये बनेंगे : डीसी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूलों में शौचालय बनाये जा रहे हैं. अभी जिले में सात ऐसे स्कूल हैं, जिन्हें ध्वस्त करके वहां नया स्कूल बनाने का प्रस्ताव है. वैसे स्कूलों में शौचालय नहीं बनाया गया है क्योंकि ये स्कूल जजर्र हो चुके हैं.
ढुलू महतो का मामला भी उठा : संवाददाता सम्मेलन में ढूलू महतो के ऊपर से मुकदमा वापसी का मामला भी उठा. इसके जवाब में डीसी ने कहा कि जहां तक मुकदमा उठाने की बात है तो यह कोर्ट कोर्ट का मामला है. उन्होंने कहा कि जहां तक पीपी का ट्रांसफर का मामला है तो एक माह पहले पीपी का तबादला हुआ, यह स्वाभाविक प्रक्रिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें