Advertisement
14 जगहों पर चाकू से वार, रात 12 बजे की घटना
पोस्टर्माटम में खुलासा धनबाद. प्रियंका मित्तल के शरीर में 14 जगहों पर चाकू के जख्म मिले हैं. पीएमसीएच के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के दौरान यह पाया. चिकित्सकों के अनुसार प्रियंका की हत्या रविवार रात लगभग बारह बजे के आसपास की गयी है. हत्या में तेज धार वाले चाकू का प्रयोग किया गया है. गले में […]
पोस्टर्माटम में खुलासा
धनबाद. प्रियंका मित्तल के शरीर में 14 जगहों पर चाकू के जख्म मिले हैं. पीएमसीएच के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के दौरान यह पाया. चिकित्सकों के अनुसार प्रियंका की हत्या रविवार रात लगभग बारह बजे के आसपास की गयी है. हत्या में तेज धार वाले चाकू का प्रयोग किया गया है. गले में कई बार प्रहार किया गया, जिससे उसके कई महत्वपूर्ण अंग कट गये, अधिक रक्त बहने से उसकी मौत हो गयी. उसके गले के साथ छाती व पेट पर भी चाकू से प्रहार किया गया है.
संदेही से पूछताछ जारी
प्रियंका हत्याकांड के संदेही शंकर यादव (कठगोला) व नीरज सिंघानिया (मटकुरिया छठ तालाब) को केंदुआडीह थाना लाकर देर रात तक पूछताछ की जा रही थी. संदेही निशांत के बारे में कहा जा रहा है कि वह एक माह से ज्यादा समय से बाहर है. पुलिस निशांत के पिता को पकड़ थाना लायी है. प्रियंका के पिता व भाई भी देर रात तक थाना में बैठे हुए थे. दोनों से कई बार पूछताछ की गयी.
मामले का हो उद्भेदन : राज
विधायक राज सिन्हा ने केंदुआ में व्यवसायी पुत्री प्रियंका मित्तल हत्याकांड का जल्द से जल्द उद्भेदन करने की मांग की है. कहा कि इस तरह की जघन्य हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. यह स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती है कि पूरे मामले की जल्द से जल्द खुलासा कैसे करे.
मायुमं ने की हत्या की निंदा
प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने हत्या की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement