22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर में एटीएम काट 31.37 लाख उड़ाये

धनबाद/गोविंदपुर : गोविंदपुर से महज एक किमी दूर जीटी रोड के किनारे अमरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को गैस कटर से काट कर शुक्रवार की रात 31 लाख 37 हजार 700 रुपये की चोरी कर ली गयी. जिले में एटीएम काटकर रकम निकालने की यह पहली घटना है. इस एटीएम में कोई सुरक्षा […]

धनबाद/गोविंदपुर : गोविंदपुर से महज एक किमी दूर जीटी रोड के किनारे अमरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को गैस कटर से काट कर शुक्रवार की रात 31 लाख 37 हजार 700 रुपये की चोरी कर ली गयी.

जिले में एटीएम काटकर रकम निकालने की यह पहली घटना है. इस एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. सुबह मकान मालिक को चोरी का पता चला तो उन्होंने एटीएम की देखरेख करने वाली एफएसएससी कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश कुमार महतो, गोविंदपुर इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा, थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचे व छानबीन की.

पुलिस निकट के गराज मिस्त्री समेत कई लोगों को थाना ले गयी है. रकम डालने वाली एजेंसी के अधिकारी व कर्मियों से भी थाना में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि चोरी आपसी मिलीभगत का नतीजा है.

19 लाख रहते डाले गये 12 लाख : एटीएम में शुक्रवार की रात 12 लाख रुपये डाले गये थे. पहले से 19 लाख 37 हजार 700 रुपये थे.

एटीएम की देखरेख व सुरक्षा-व्यवस्था का दायित्व एफएसएस कंपनी के जिम्मे है. राशि डालने का काम आरसीआइ नामक कैश मैनेजमेंट सर्विस करती है. बैंक ऑफ इंडिया मनइटांड़ शाखा से रकम लाकर यहां डाली जाती है. गांव भीतर निवासी तनवीर आलम के मकान में फरवरी 2015 से एटीएम लगी है.

बगल में रज्जक अंसारी का गराज एवं दर्जनाधिक मोटर पार्ट्स एंव अन्य दुकान हैं. घटना का पता सुबह नौ बजे तब चला जब मकान मालिक तनवीर आलम एटीएम से सटी अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान खोलने आये. उन्होंने देखा कि एटीएम मशीन कटी है.

उन्होंने एफएसएससी कंपनी के एआइएम एक्सक्यूटिव राहुल कुमार को जानकारी दी. इस संबंध में आरसीआइ कंपनी के एटीएमओ (कस्टोडियन) अमित कुमार (बरमसिया, धनबाद निवासी) ने गोविंदपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें