धनबाद: बिजली बोर्ड के चेयरमैन एसएन वर्मा ने गुरुवार को सिंफर गेस्ट हाउस में बैठक कर विभाग के वरीय अधिकारियों को नसीहत दी कि वे अपने 24 घंटे का काम इस तरह से करें कि 40 घंटे का काम दिखे. श्री वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं, काम में लापरवाही बरतने पर काफी दिक्कत होगी. बोर्ड तभी बच पायेगा, जब उनकी कार्यशैली बेहतर होगी.
कहा कि 30 नवंबर तक हर हाल में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए स्थल पर पोल और अन्य सामान गिरवा लें. उन्होंने कहा कि जल्द ही साढ़े सात हजार ट्रांसफॉर्मर बोर्ड खरीदेगा. कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत जहां के भी ट्रांसफॉर्मर जले हों, उनकी सूची बना लें और प्राथमिकता के आधार पर उसे बनवा लें.
उन्होंने कहा कि 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पर 20 से 25 परिवार की ही लाइन रहनी चाहिए. इसके लिए उन परिवारों का एक को- ऑपरेटिव बनवा लें, ताकि वे ही लोग इसकी देखभाल करें, इससे ट्रांसफॉर्मर पर लोड नहीं बढ़ेगा और खराब नहीं होगा. बैठक में बोर्ड के सदस्य(वितरण) श्री कुमार, धनबाद के जीएम सुभाष कुमार सिंह, हजारीबाग के जीएम, धनबाद के डीजीएम सीएल राय, धनबाद एवं हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता, धनबाद, चास, गोविंदपुर, झरिया और निरसा के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.