19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा घोटाले में पिता-पुत्र ने किया सरेंडर

धनबाद : मुआवजा घोटाला में मनईटांड़ निवासी भुनेश्वर महतो व उनके पुत्र विभूति भूषण ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दोनों को हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है. मामले में महादेव महतो की ओर से धनसार थाना में कांड संख्या 630/2015 दर्ज करायी गयी थी. भुनेश्वर महतो, विभूति भूषण, कमल […]

धनबाद : मुआवजा घोटाला में मनईटांड़ निवासी भुनेश्वर महतो व उनके पुत्र विभूति भूषण ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दोनों को हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है. मामले में महादेव महतो की ओर से धनसार थाना में कांड संख्या 630/2015 दर्ज करायी गयी थी.
भुनेश्वर महतो, विभूति भूषण, कमल कुमार महतो, आलोक बरियार व अनिल कुमार सिन्हा नामजद थे. पुलिस जेल में बंद अनिल व आलोक को पहले ही रिमांड कर चुकी है.
खाता की विवरणी मांगी: केस के अनुसंधानकर्ता बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन ने लाभुकों की राशि हड़पने वालों के बैंक खाते से निकासी पर रोक लगाने को कहा है.
उन्होंने एसबीआइ, बीओआइ, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ कोटक महेंद्र बैंक प्रबंधकों को पत्र कर अनिल सिन्हा, अरुणा सिन्हा, विपिन कुमार राव आलोक बरियार, संजय महतो व अभिलाष श्रीवास्तव के खातों से लेन-देने पर रोक लगाने को कहा है. डीएसपी ने की पूछताछ: डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका व बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सोमवार शाम दुहाटांड़ मांझी टोला पहुंचे और रैयतों से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें