सीबीएसइ बोर्ड ने इस संबंध में सकरुलर जारी किया है. इसके अनुसार किसी भी विद्यार्थी का दाखिला नौवीं में तब ही लिया जायेगा, जब वह एफिलिएटेड स्कूल से उस स्कूल में आया हो. अगर विद्यार्थी ने पहली कक्षा से आठवीं तक नॉन एफिलिएटेड स्कूल में शिक्षा प्राप्त की है तो ऐसे में उसका मान्यता प्राप्त किसी भी सीबीएसइ स्कूल में दाखिला नहीं होगा.
Advertisement
एफिलिएटेड स्कूल में ही करायें नामांकन
धनबाद: अभिभावकों को अब बच्चों के नामांकन से पहले विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. पहली कक्षा में दाखिला के समय ही अनिवार्य रूप से यह देख लें कि विद्यालय सीबीएसइ से संबद्ध है या नहीं. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूल होगा तभी सीनियर क्लासेज (9वीं) में विद्यार्थी का नामांकन हो पायेगा. सीबीएसइ बोर्ड ने […]
धनबाद: अभिभावकों को अब बच्चों के नामांकन से पहले विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. पहली कक्षा में दाखिला के समय ही अनिवार्य रूप से यह देख लें कि विद्यालय सीबीएसइ से संबद्ध है या नहीं. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूल होगा तभी सीनियर क्लासेज (9वीं) में विद्यार्थी का नामांकन हो पायेगा.
कई सालों से नहीं मिला एफिलिएशन
कई स्कूल सीबीएसइ से एफिलिएशन लेने के लिए कतार में खड़े हैं. इन स्कूलों ने सीबीएसइ के पास तीन साल पहले ही आवेदन कर दिया है. सातवीं में पढ़ रहें स्टूडेंट्स अब नौवीं क्लास में भी जा चुके हैं. एफिलिएशन के लिए स्कूलों ने मोटी रकम भी फीस के तौर पर सीबीएसइ को दी है, लेकिन सीबीएसइ ने अभी तक इन स्कूलों की जांच तक नहीं करवायी है. ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. क्योंकि इन स्कूलों के स्टूडेंट्स सीबीएसइ के 9वीं के रजिस्ट्रेशन में शामिल नहीं हो पायेंगे. इससे 2017 के 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे.
अगले वर्ष से ऑनलाइन लिया जायेगा पीएसए
सीबीएसइ ने अगले वर्ष से प्राब्लम सॉल्विंग असेसमेंट (पीएसए) को ऑनलाइन करने का फैसला किया है. इसके तहत 60 अंकों की परीक्षा ली जाती है. सीबीएसइ के अनुसार पीएसए ऑनलाइन होने से पहले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इससे इस प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने वाले स्कूलों पर लगाम कसी जा सकेगी. सीबीएसइ के अनुसार ऑनलाइन पीएसए स्कूल में ही होगा. जिन स्कूलों का डोमेन नेम सीबीएसइ से जुड़ा है, केवल उन्हीं स्कूलों के स्टूडेंट्स पीएसए में शामिल हों पायेंगे. स्टूडेंट्स पीएसए का रिजल्ट उनके इ-मेल पर मिल जायेगा. सीबीएसइ पहले से ही स्टूडेंट्स की इ-मेल आइडी भी मंगाने में जुटा है. वर्ष 2013 तक साल में चार बार फार्मेटिव असेसमेंट (एफए) लिया जाता था, लेकिन 2013 में एफए-4 की जगह पीएसए रख दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement