Advertisement
925 सीटों पर नामांकन कल से
स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में तैयारी पूरी धनबाद : जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी) द्वारा आवंटित सीटों के आधार पर आइएसएम धनबाद में बीटेक की 925 सीटों के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा. नामांकन 27 एवं 28 जुलाई दो दिन चलेगा. पहले दिन 623 तथा दूसरे दिन 312 सीटों पर नामांकन होगा. संस्थान में सत्र […]
स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में तैयारी पूरी
धनबाद : जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी) द्वारा आवंटित सीटों के आधार पर आइएसएम धनबाद में बीटेक की 925 सीटों के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा. नामांकन 27 एवं 28 जुलाई दो दिन चलेगा. पहले दिन 623 तथा दूसरे दिन 312 सीटों पर नामांकन होगा. संस्थान में सत्र 2015-16 के लिए कुल 935 सीटें हैं. जोसा ने 936 सीटों का आवंटन किया है. इसमे बी टेक में 899 तथा सहित अन्य पर नामांकन होगा. यह जानकारी प्रो. टीएच सईद ने दी है.
नामांकन के लिए जरूरी प्रमाण-पत्र : जोसा का प्लेसमेंट लेटर, जेइइ एडवांस का एडमिट कार्ड, दसवीं व बारहवीं का मूल अंक-पत्र, टीसी, एसएलसी, सीएलसी, एक्सेप्टेंस प्रूफ समेत अन्य कागजात लाना है.
क्या लगेगी राशि : सामान्य व ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए प्रथम सेमेस्टर के लिए – 67,700 रुपये, एससी एसटी – 27,700 रुपये लगेंगे. थर्ड सेमेस्टर में सामान्य व ओबीसी 41,200 तथा एससी-एसटी के लिए 16,200. फाइव सेमेस्टर में थर्ड सेमेस्टर में सामान्य व ओबीसी 30,200 तथा एससी-एसटी के लिए 16,200 थर्ड सेमेस्टर में सामान्य व ओबीसी 41,200 तथा एससी-एसटी के लिए 16,200, 7 सेमेस्टर के लिए सामान्य व ओबीसी 25,200 तथा एससी-एसटी के लिए 11,200 तथा 9 सेमेस्टर के लिए अभी दर घोषित नहीं है. 30 हजार रुपये मेस चार्ज देना होगा.
हॉस्टल सुविधा : छात्र के लिए जैसपर तथा छात्राओं के लिए रूबी हॉस्टल का आवंटन होगा. दो स्टूडेंट्स पर एक रूम आवंटित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement