Advertisement
नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रों से ठगी
गया व नवादा के छात्रों को पैसा लौटाने के लिए धनबाद बुला कर मारपीट की धनबाद : बिहार के दर्जनों छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और मारपीट का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित छात्र विकास कुमार ने धनबाद थाना में शिकायत दर्ज करायी है. क्या है […]
गया व नवादा के छात्रों को पैसा लौटाने के लिए धनबाद बुला कर मारपीट की
धनबाद : बिहार के दर्जनों छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और मारपीट का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित छात्र विकास कुमार ने धनबाद थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है मामला : बिहार के गया निवासी विकास कुमार के अनुसार आरएनएस धनबाद शाखा ने बिहार के समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से स्टील प्लांट में सुपरवाइजर की नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली थी. इसमें उसके अलावा लगभग 50 छात्रों ने आवेदन किया था.
आवेदन के आधार पर नौकरी के लिए प्रति छात्र 4950 रुपये लिये गये और नियुक्ति के लिए रांची बुलाया गया था. रांची में उन्हें सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में रखवाने की कोशिश की गयी. इस पर आपत्ति जताने पर उन्हें पैसा वापस देने के लिए धनबाद बुला कर उनके साथ मारपीट की गयी.
डर के मारे अन्य छात्र भाग गये. विकास ने आरोप लगाया कि धैया स्थित आरएनएस के शाखा प्रबंधक ने अपने गुर्गो से उन पर हमला कराया है. उसका तथा अन्य छात्रों का प्रमाण पत्र भी उसने रख लिया है. विकास ने पुलिस से प्रमाण पत्र व पैसा दिलाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में आरएनएस शाखा के प्रबंधक बप्पी कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement