Advertisement
विजिलेंस टीम को मिला रिकॉर्ड
भू-अजर्न मुआवजा घोटाला. सभी कागजात का किया जायेगा मिलान धनबाद : भू-अजर्न कार्यालय से रिंग रोड भू-अजर्न मुआवजा घोटाले से संबंधित प्रमुख रिकाडरें की सत्यापित कॉपी शुक्रवार की शाम विजिलेंस टीम को मिल गयी. तीन हजार से अधिक पन्नों का यह रिकार्ड है. इसमें पंचाट, अधिगृहीत संबंधित मौजा के नक्शा, जमीन रैयतों के नाम, मुआवजे […]
भू-अजर्न मुआवजा घोटाला. सभी कागजात का किया जायेगा मिलान
धनबाद : भू-अजर्न कार्यालय से रिंग रोड भू-अजर्न मुआवजा घोटाले से संबंधित प्रमुख रिकाडरें की सत्यापित कॉपी शुक्रवार की शाम विजिलेंस टीम को मिल गयी. तीन हजार से अधिक पन्नों का यह रिकार्ड है. इसमें पंचाट, अधिगृहीत संबंधित मौजा के नक्शा, जमीन रैयतों के नाम, मुआवजे की राशि समेत अन्य रिकार्ड हैं. जेआरडीए से आवश्यक रिकार्ड की सभी कॉपी निगरानी को पहले ही मिल चुकी है.
निगरानी टीम ने शुक्रवार को एसी मनोज कुमार, एसडीएम महेश संथालिया समेत अन्य अधिकारियों से बातचीत की. निगरानी ने भू-अजर्न कार्यालय से रिंग रोड, बेलगड़िया आवासीय, तिलाटांड़, आइएसएम, भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व एमपीएल के लिए अधिगृहीत जमीन, मुआवजा भुगतान समेत अन्य रिकार्डों की जानकारी ली. टीम ने जमीन के बाजार मूल्य व सरकारी मूल्य के बारे में भी जानकारी हासिल की.
टीम रिकार्ड लेकर रांची जायेगी. जहां एक्सपर्ट से राय लेगी. टीम शनिवार को रांची के लिए रवाना होगी. कागजात का मिलान कर गड़बड़ी की सूची बनायेगी. सूत्रों का कहना है कि निगरानी टीम ने कागजात मिलने पर देरी होने पर कड़ी नाराजगी जतायी है. कागजात की कॉपी देने में देरी होने पर संबंधित विभाग को निगरानी टीम का कोपभाजन होना पड़ा है. टीम इसकी शिकायत रांची में उच्चधिकारियों से भी कर सकती है.
करोड़ों के मुआवजा घोटाले में कोर्ट ने मांगी केस डायरी
20 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले में आरोपी भू-अजर्न विभाग के लिपिक अनुपमा कुमारी की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नवम अभय कुमार सिन्हा की अदालत में हुई.अदालत ने उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद पुलिस को केस डायरी 7 अगस्त 15 को अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दिया.
अभियोजन की ओर से एपीपी बलराम साह ने बहस की. विदित हो कि उपायुक्त कृपानंद झा के पत्रंक 1116/मो दिनांक 17 जून 15 के आधार पर जिला भू-अजर्न पदाधिकारी नारायण विज्ञान प्रभाकर ने धनबाद के पूर्व एलआरडीसी उदय कांत पाठक समेत 13 लोगों के खिलाफ धनबाद थाना में कांड संख्या 657/15 दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement