28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिनों के बाद एफसीआइ का सील खुला

धनसार. छह दिनों के बाद बुधवार को एफसीआइ प्रबंधक कार्यालय का सील खुला. एडीएम सप्लाइ अनिल कुमार सिंह व एफसीआइ महाप्रबंधक पी मुत्तुमारन के समक्ष सील खोला गया. 17 जुलाई को हुई मारपीट का फुटेज देखा गया. वीडियो फुटेज स्पष्ट नहीं दिखने के कारण पांच सीडी बनायी गयी. एक सीडी उपायुक्त को सौंपी जायेगी. उपायुक्त […]

धनसार. छह दिनों के बाद बुधवार को एफसीआइ प्रबंधक कार्यालय का सील खुला. एडीएम सप्लाइ अनिल कुमार सिंह व एफसीआइ महाप्रबंधक पी मुत्तुमारन के समक्ष सील खोला गया. 17 जुलाई को हुई मारपीट का फुटेज देखा गया. वीडियो फुटेज स्पष्ट नहीं दिखने के कारण पांच सीडी बनायी गयी. एक सीडी उपायुक्त को सौंपी जायेगी. उपायुक्त के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी. एडीएम सप्लाइ अनिल कुमार सिंह व एफसीआइ के महाप्रबंधक पी मुत्तुमारन ने कहा कि बारीकी से जांच हेतु सीडी बनायी गयी है.

टेक्निकल सेल में बारीकी से जांच करायी जायेगी,तभी मामला स्पष्ट हो पायेगा. एफसीआइ गोदाम से लोडिंग का काम गुरुवार से शुरू हो जायेगा. कार्यालय का सील खोलने के बाद महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. जिस ट्रक पर चावल लोड करने को लेकर मारपीट हुई थी, उस ट्रक की भी जांच की गयी. मौके पर एफसीआइ पदाधिकारी अरविंद प्रसाद, अभय कुमार लकड़ा, डिपो प्रबंधक आदि मौजूद थे.

अवैध रुप से चावल ट्रांसपोर्ट कर रहा था आरोपी : महाप्रबंधक
महाप्रबंधक मुत्तुमारन ने कहा कि आरोपी ट्रांसपोर्टर अवैध रूप से चावल ट्रांसपोर्ट कर रहा था. इसकी शिकायत राज्य सरकार के सचिव से करेंगे. ट्रांसपोर्टर अमित कुमार सिंह को ब्लैक लिस्टेड करने की अपील करेंगे. दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर अमित कुमार सिंह का कहना है कि वैध तरीके से ट्रांसपोर्टिग करते हैं. अगर अवैध है तो हमें ट्रांसपोर्टिग का आदेश कैसे मिला. घटना के समय हम नहीं थे. हमें फंसाया जा रहा है.

कार्रवाई नहीं तो आंदोलन : घटना के बाद से एफसीआइ में कामकाज ठप है. एफसीआइएक्स्क्यूटिव स्टाफ यूनियन के क्षेत्रीय सचिव अभय कुमार लकड़ा का कहना है कि भारतीय खाद्य निगम के पदाधिकारियों के साथ अक्सर मारपीट होती है. 17 जुलाई को रांची के दो अधिकारियों के साथ मारपीट की गयी. जेएसएफसी के ठेकेदार अमित कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा.

क्या है मामला : 17 जुलाई को दोपहर के समय ट्रक पर अनाज लोड करने को लेकर मारपीट हुई. क्षेत्रीय कार्यालय रांची से आये अधिकारी सुशील तिर्की व सुभाशीष चक्रवर्ती के साथ जेएसएफसी के ट्रांसपोर्टर अमित सिंह, पंकज सिंह, नागेश्वर राय, विजय यादव, सरबजीत यादव, अंबिका सिंह, अशोक सिंह ने कथित रूप से मारपीट की थी. ओमप्रकाश सिंह डीपो प्रबंधक ने धनसार थाना व डीसी से भी शिकायत की थी. डीसी के निर्देश पर एफसीआइ के डिपो प्रबंधक कार्यालय को सील कर दिया गया था.

पुलिस ने फर्द बयान लिया : छह दिनों के बाद धनसार थाना के एसआइ एसएस सिंह बुधवार को फर्द बयान लेने एफ सीआइ गोदाम बरमसिया पहुंचे. डीपो प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, रांची से आये दोनों अधिकारी सुशील तिर्की व सुभाशीष चक्रवर्ती का फर्द बयान दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें