मौके पर एमएसएमइ के निदेशक महादेव लकड़ा, सहायक निदेशक पंकज कुमार, महाप्रबंधक डीआइसी धनबाद तथा फ्लावर मिल एसोसिएशन के महासचिव कैलाश चंद्र गोयल, सचिव जसवंत साव, कार्यकारिणी सदस्य संजय चौरसिया मौजूद थे.
Advertisement
फ्लावर मिल कलस्टर की स्वीकृति
केंदुआ. झारखंड सरकार द्वारा भारत वर्ष के प्रथम फ्लावर मिल कलस्टर की धनबाद में स्थापना की स्वीकृति मिल गयी है. उद्योग निदेशालय के निदेशक के रवि कुमार ने धनबाद जिला फ्लावर मिल एसोसिएशन को कलस्टर की स्वीकृति सोमवार को रांची स्थित नेपाल हाउस स्थित उद्योग निदेशालय में प्रदान की. मौके पर एमएसएमइ के निदेशक महादेव […]
केंदुआ. झारखंड सरकार द्वारा भारत वर्ष के प्रथम फ्लावर मिल कलस्टर की धनबाद में स्थापना की स्वीकृति मिल गयी है. उद्योग निदेशालय के निदेशक के रवि कुमार ने धनबाद जिला फ्लावर मिल एसोसिएशन को कलस्टर की स्वीकृति सोमवार को रांची स्थित नेपाल हाउस स्थित उद्योग निदेशालय में प्रदान की.
क्या है फ्लावर मिल कलस्टर : इसमें 10 एकड़ में प्रोजेक्ट लगाया जायेगा. सरकार और एफसीआइ में करार होगा, जिसमें एफसीआइ कलस्टर के लिए गेहूं देगा और तैयार 50 फीसदी आटा को खरीद कर बाजार में पहुंचायेगा. कलस्टर बनाने में 80 फीसदी अंशदान केंद्र सरकार, 10 फीसदी राज्य सरकार व 10 फीसदी व्यवसायी समूह का होगा. अभी धनबाद जिला फ्लवार मिल एसोसिएशन में 40 सदस्य हैं. इसमें फ्लावर मिल के मालिक सहित दूसरे व्यवसायी भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement