21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा डिस्पोजल प्लांट का विरोध करेंगे ग्रामीण

पुटकी: शहर का कचरा गांव में फेंकना कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. गांव के शुद्ध वातावरण को नगर निगम द्वारा प्रदूषित नहीं करने देंगे. उक्त बातें सियालगुदरी पंचायत सचिवालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम सियालगुदरी से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. […]

पुटकी: शहर का कचरा गांव में फेंकना कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. गांव के शुद्ध वातावरण को नगर निगम द्वारा प्रदूषित नहीं करने देंगे. उक्त बातें सियालगुदरी पंचायत सचिवालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी ने कही.

उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम सियालगुदरी से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान पुटकी व आसपास के इलाकों का भ्रमण कर लोगों को नगर निगम के नापाक इरादे से अवगत कराया जायेगा. रैयत राजकुमार सिंह चौधरी ने कहा कि अंगरेजों के जमाने में बर्ज एंड हेल्जर नामक कंपनी को पूर्वजों ने लीज पर दिया था.

बाद में बीसीसीएल ने अधिग्रहण किया. कोल बेयरिंग एक्ट 1957 के अनुसार अगर अधिग्रहित जमीन पर कंपनी तीस वर्षो तक कोई कार्य जिस उद्देश्य से लिया है, नहीं करती है तो स्वत: जमीन का मालिकाना हक रैयत का होता है. विकास चौधरी ने कहा कि घनी आबादी के बीच कचरा डिस्पोजल प्लांट नहीं बनने देंगे. संजय चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. प्रेस वार्ता में धनबाद प्रखंड उपप्रमुख रमेश सिंह चौधरी, दक्षिण पांडरकनाली पंचायत की मुखिया सविता देवी, पवन गोस्वामी, आनंद सिंह चौधरी, गुलाब दे, मनोज ओझा एवं ग्रामीण उपस्थित थे. विदित हो कि बीसीसीएल ने नगर निगम को 38 एकड़ जमीन का एनओसी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें